Advertisement

Updated April 25th, 2024 at 10:40 IST

JEE Advanced के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन से शुरू, 26 मई को एंट्रेंस एग्जाम

जेईई एडवांस (JEE Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। रजिस्ट्रेशन 7 मई तक जारी रहेागा

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
JEE Advanced 2024
JEE Advanced 2024 | Image:Republic/ Shutterstock
Advertisement

JEE Advanced 2024 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT–Madras) की ओर से बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है कि जेईई एडवांस (JEE Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। बता दें यह रजिस्ट्रेशन 7 मई तक जारी रहेागा। जिससे आवेदन शुरू होते ही जो भी योग्य अभ्यर्थी होंगे वह फॉर्म भर सकेंगे।

इस बार ये परीक्षा आईआईटी मद्रास को कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। पहले यह तारीख 21 अप्रैल से निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 27 अप्रैल कर दिया गया। वहीं, परीक्षा शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 10 मई तक निर्धारित की गई है।

Advertisement

परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 9 जून को जारी होगा

बता दें कि अभ्यर्थी परीक्षा के दिन तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 9 जून को जारी किया जाएगा। इसके पहले परीक्षा का मॉडल उत्तर 2 जून को जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद दो दिन तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा। 

Advertisement

2.50 लाख स्टूडेंट्स जेईई एडवांस में शामिल होंगे

जानकारी के लिए बता दें कि जेईई मेन्स (JEE MAIN) के दोनों चरणों में बेहतर पर्सेंटाइल करने वाले 2.50 लाख स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसमें सभी कैटेगरी की सीटें पहले से आरक्षित की गई हैं। जेईई एडवांस में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों का चयन आईआईटी के लिए किया जाएगा।  इसमें भी कम से कम 10 हजार रैंक से नीचे लाने वाले को ही आईआईटी में जगह मिल सकेगी। वहीं देश के टॉप 10 आईआईटी के लिए 1 से 3 हजार रैंक के अंदर स्कोर करना होगा। इसमें भी सीएस ब्रांच के लिए अधिक प्रतिस्पर्धा होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें : BREAKING:अमेठी से राहुल नहीं, गांधी फैमिली के इस सदस्‍य को लड़ाने की मांग

कैसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन ?

इस पेपर में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा और यहां पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आपको आगे की डिटेल भरते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। बाद में स्टूडेंट्स को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। वहीं स्टूडेंट्स को हमेशा भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकलवाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : प्रॉपर्टी के पेपर छुपाओ, जीजा जी को सब पता है...रॉबर्ट वाड्रा पर स्मृति

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 15:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo