Advertisement

Updated April 27th, 2024 at 12:51 IST

'आतंकवाद का सहारा लेना बंद करे पाकिस्तान, दोस्त बदल सकते पड़ोसी नहीं', PoK को लेकर गरजे राजनाथ सिंह

रिपब्लिक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में PoK को लेकर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को नसीहद देते हुए कहा कि आतंकवाद का सहारा लेना बंद करे।

Reported by: Kanak Kumari
Arnab Goswami Rajnath Singh
राजनाथ सिंह से अर्नब गोस्वामी की एक्सक्लूसिव बातचीत | Image:republic
Advertisement

पाकिस्तान और आतंकवाद पर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाक को आतंकवाद का सहारा लेना बंद कर देना चाहिए। पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है। हम चाहते हैं कि अच्छी दोस्ती रहे लेकिन PoK हमारा था हमारा है और हमारा ही रहेगा।

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने पूछा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को मेनिफेस्टो में डाला है? क्या लोगों को पता नहीं चलना चाहिए कि आप क्या करना चाह रहे हैं और कब करेंगे। इसपर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पीओके भारत का था, है और रहेगा। इसे मेनिफेस्टो में डालने की क्या जरूरत है। आराम से रहिए...जिस तरह से काम हो रहा है, जैसी अमन और शांति की स्थिति बनी हुई है और विकास के काम हो रहे हैं, भारत जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, एक दिन ऐसा आएगा, जब पीओके के लोग खुद ही भारत के साथ आने की बात करेंगे।”

Advertisement

पीओके वाले बोलेंगे हमें कश्मीर के साथ ले लो- राजनाथ सिंह

पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा, "भारत में राशन के लिए मार नहीं होती है। पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है। हमारी कामना है कि वो भी ठीक बने। वहां भी गरीबी कम हो। क्योंकि पड़ोसियों के प्रति हमारे भाव अच्छे ही रहते हैं। देश में किसी को लगता हो या नहीं लेकिन मुझे लगता है कि वहां के लोग खुद ही कहेंगे कि हमें जम्मू-कश्मीर के साथ ले आओ।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत के समर्थन में लोग ब्रिटेन में नारे लगाते हुए नजर आए थे। हम किसी को उकसा नहीं रहे हैं। ऐसी नापाक कोशिश हम नहीं कर रहे। खुद ही पीओके की धरती से आवाज उठेगी ऐसा मेरा विश्वास है। इंतजार कीजिए बस।

पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं पाक सरकार को कोई संदश नहीं देना चाहता हूं। उन्हें जो संदेश मिलना होगा समय के साथ खुद सबकुछ देखकर ही मिल जाएगा। जिस तरीके से रोजाना वहां रोजाना राशन को लेकर मारा-मारी हो रही है... कोई भी देखेगा तो लगेगा ही। हम तो उन्हें अपना मानते ही हैं। हम दिल खोलकर बैठे हुए हैं। गले तो लगाया ही हुआ है। सारी बातें पाकिस्तान के समझ में निश्चित रुप से आ रही है।"

Advertisement

आतंकवाद का सहारा लेना बंद करे पाकिस्तान- राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "पाकिस्तान का एक बार विभाजन हो चुका है, दो देश बन चुके हैं। जमीनी जरूरतों को भी वहां की सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। मैं कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान आतंकवाद का सहारा लेना बंद करे। हमारे पड़ोसी हैं। पड़ोसियों के साथ हम तो अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहते हैं। जिंदगी में दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। लेकिन पीओके हमारा था है और रहेगा।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'पहला अधिकार मुसलमानों का ही क्यों हो?' राजनाथ सिंह ने दिया तगड़ा जवाब; कांग्रेस को भी लताड़ा

Advertisement

Published April 27th, 2024 at 12:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

6 घंटे पहलेे
14 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo