Updated October 13th, 2018 at 18:00 IST

PM मोदी के लिखे गीत पर दृष्टिबाधित लड़कियों ने किया मन मोह लेने वाला गरबा डांस

हालांकि गरबा का जन्म गुजरात में हुआ, यह देश के विभिन्न हिस्सों और साथ ही उन देशों में भी लोकप्रिय है जहां भारतीय समुदाय के लोगों की अच्छी खासी आबादी है. 

Reported by: Digital Desk
pc - ani | Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 साल पहले लिखे गए एक गाने पर अहमदाबाद में कुछ दृष्टिबाधित लड़कियों ने ‘गरबा’ किया . गाने का सार है कि गुजरात का पारंपरिक नृत्य ‘गरबा’ पूरी दुनिया को जोड़ता है और उसे भरपूर आनंद देता है .

जहां भारत के विभिन्न हिस्सों में नवरात्र मनायी जा रही है, अहमदाबाद के अंध कन्या प्रकाश गृह संस्थान की दृष्टिबाधित लड़कियों के एक समूह ने मोदी के गाने पर गरबा नृत्य पेश किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है.

प्रधानमंत्री ने लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए लड़कियों के नृत्य का वीडियो पोस्ट किया.

बता दें मोदी ने 2012 में ‘घूमे ऐनो गरबो’ गाने को लिखा था. वह उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे.  मोदी को एक लेखक और कवि के रूप में भी जाना जाता है.  उन्होंने कई किताबें और कविताएं लिखी हैं. पीएम मोदी द्वारा लिरिक्स लिखने के अलावा इस विडियो का डायरेक्शन शैलेश गोहिल और डॉ. बिंदु त्रिवेदी ने किया है. 

उन्होंने वीडियो का लिंक ट्विटर पर डालते हुए कहा, ‘‘यह देखकर बहुत खुशी हो रही है। गरबा की भावना को इन बेटियों ने जीवंतता भर दी। सबके लिए एक शानदार नवरात्र की कामना करता हूं. ’ 

हालांकि गरबा का जन्म गुजरात में हुआ, यह देश के विभिन्न हिस्सों और साथ ही उन देशों में भी लोकप्रिय है जहां भारतीय समुदाय के लोगों की अच्छी खासी आबादी है. 

गुजराती में लिखे गाने के बोल हिंदी में इस तरह हैं - ‘‘गरबा दुनिया को जोड़ता है, उसे भरपूर आनंद देता है, उसे प्रकृति के साथ जोड़ता है .  गरबा गुजरात की संपदा है, उसकी गौरवशाली विरासत और परंपरा है. ’’ 

इसके बोल हैं, ‘‘गरबा गुजरात का गौरव और पहचान है .  गरबा अमीर-गरीब सबको खुशी देता है और कल्याण का प्रतीक है। गरबा एक बांसुरी की तरह है, मयूरपंख की तरह है . गरबा गुजरात का है .  गरबा सत्य है.   गरबा मां का खूबसूरत ‘कुमकुम’ है . गरबा शक्ति है, गरबा समर्पण है . ’’

दिव्यांग बच्चियों के इस नृत्य को तृषा शाह ने कोरियोग्राफ किया है जिनकी काफी तारीफ की जा रही है। उनके लिए दृष्टिबाधित बच्चियों को इतनी नृत्य सिखाना चुनौती से कम नहीं था लेकिन उन्होंने इसे बखूबी कर दिखाया. 

 

(इनपुट - भाषा से भी )

Advertisement

Published October 13th, 2018 at 18:00 IST

Whatsapp logo