Updated April 19th, 2020 at 12:04 IST

संबित पात्रा का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- मोदी अच्छा है या गहलोत? सवाल पूछकर दिया जा रहा राशन

वही भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर पर राजस्थान का एक वीडियो शेयर किया है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी के जूझ रहा है। ये महामारी देश में विकराल रूप ना ले इसके लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही लॉकडाउन के दौरान गरीबों को राशन आदि की दिक्कत ना हो इसके लिए जगह-जगह पर राशन वितरित कर रही है। 

वही भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर पर राजस्थान में राशन बांटे जाने का एक वीडियो शेयर किया है। पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार लोगों से मोदी अच्छा है या अशोक गहलोत? का सवाल पूछकर राशन बांट रही है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार पर सवाल उठाए।

बता दें, वीडियो में साफतौर पर मंच से एक शख्स 'अशोक गहलोत अच्छा है या मोदी अच्छा है ?' जैसा सवाल पूछता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसपर भीड़ से किसी ने जवाब दिया कि ये मोदी कह रहीं हैं। उसके बाद शख्स ने कहा 'आप तो मोदी को अच्छा कह रही हो..ये राशन छोड़ जाओ।' 

बीजेपी प्रवक्ता ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'सोनिया जी ये question paper आपने सेट किया है कांग्रेस शासित राज्यों के लिए? राशन देते समय पूछा जाता है की बोलो मोदी अच्छा है या अशोक गहलोत ? और अगर बूढ़ी मां मोदी का नाम लेती है तो उससे राशन वापस लिया जाता है। आप के विधायकों को शर्म आनी चाहिए इस अमानवीय व्यवहार के लिए'

राजस्थान में कोरोना के बढ़ रहे मामले

गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं रविवार को 44 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1395 हो गई है।

राजस्थान में संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 22 हो गई है। वही देश में कोरोना महामारी से अबतक 507 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है।

Advertisement

Published April 19th, 2020 at 12:04 IST

Whatsapp logo