Updated September 25th, 2018 at 23:49 IST

जब नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह को 'देहाती औरत'कहा था तब हम सबने उनका विरोध किया था: राम माधव

भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'जब पाकिस्तान ..

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी कर रहे थे तब कांग्रेस पार्टी तालियां बजा रही थी. लेकिन जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने डॉ मनमोहन सिंह को 'देहाती औरत' कहा था तब मोदी जी समेत हम सभी लोगों ने उनके इस बयान की निंदा की थी. ये हमारी राजनीति नहीं है.. क्योंकि हमारी राजनीति का लक्ष्य व्यापक है.' इसके साथ ही राम माधव ने सरकार की उपलब्धियों और कश्मीर मुद्दे को लेकर भी बात की.

राम माधव ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में सक्रिय राजनीतिक गतिविधि चलती रहनी चाहिए .. इसलिए पंचायत का चुनाव हो.. इसलिए म्युनिसिपल कमेटी का इलेक्शन हो.. वहां के सभी पंचायतों को सीधा 20 लाख रुपए दिए जाएंगे.. विकास के लिए खर्च करो पर मित्रों दूसरी तरफ जो आतंक को आगे बढ़ाते हैं हथियार लेकर लोगों को मारते हैं उनके साथ कटुता का व्यवहार होगा.. ''

''जम्मू-कश्मीर की भूमि पर से आखरी आतंकवादी को खत्म नहीं कर देते तब तक हमारा प्रयास जारी रहेगा.. और जो लोग इन लोगों का समर्थन करते हैं उनके साथ कानूनन व्यवहार किया जाएगा.. उनको जेल भेजा जाएगा..''

कश्मीरी पंडितों को लेकर क्या बोले राम माधव -

उन्होंने कहा, 'पंडित लोगों को वापस घाटी में ले जाना है.. उनको बसाना होगा.. और भी अन्य लोग हैं उनको भी सम्मान से अपना जीवन चलाने की व्यवस्था हम करने वाले हैं. अभी पाकिस्तान से आए हुए लोग हैं उनकी भी व्यवस्था की जाएगी.. पंडितों की पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी.. आतंकवाद पर कठोरता से कदम उठाया जाएगा.. मेरा निवेदन है चिंता मत करना. हम ऐसी स्थिति वहां लाएंगे जिससे बाद 9 से 10 बजे टीवी में कोई मुद्दा नहीं रहेगा. हम ऐसी स्थिति वहां लाएंगे.. मुझे अंत में इतना ही कहना है..' 

बता दें, कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ बातचीत को को रद्द कर दिया है. जिसको लेकर इमरान खान ने अपनी नाराजगी जताई थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोटा व्यक्ति तक कह दिया था. बता दें, पाकिस्तान लगातार भारतीय सेना के जवानों को निशाना बना रहा है. इसी को लेकर भारत ने न्यूयॉर्क के साथ होने वाली मिटिंग को रद्द की थी. 

Advertisement

Published September 25th, 2018 at 23:49 IST

Whatsapp logo