Updated August 27th, 2021 at 13:38 IST

VIDEO: नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर दिखाए तल्ख तेवर, बोले- 'नहीं दी गई फैसले लेने की छूट तो बजा देंगे ईंट से ईंट'

पंजाब कांग्रेस के अंदर दरार के बीच नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपने तल्ख तेवर दिखाए हैं।

Reported by: Dalchand Kumar
PIC Credit- PTI | Image:self
Advertisement

पंजाब में अंदरूनी कलह के चलते कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब कांग्रेस के अंदर दरार के बीच नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपने तल्ख तेवर दिखाए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के अंदर निर्णय लेने में आजादी नहीं मिलने का आरोप लगाया है और साथ ही पार्टी आलाकमान को चेतावनी भी दी है। सिद्धू ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि अगर पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष रहते हुए उन्हें फैसला लेने में छूट नहीं दी गई तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे।

यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में खींचतान: CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया 'शक्ति प्रदर्शन', डिनर पार्टी में जुटे 58 विधायक और 8 सांसद

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सार्वजनिक मंच से यह चेतावनी दी है। अमृतसर में एक कार्यक्रम के दौरान सिद्धू ने कहा कि अगर उन्हें फैसला लेने से रोका गया तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे। अपने बयान में नवजोत सिद्धू कहते हैं, 'यदि मुझे फैसले लेने की छूट दी तो मेरे पंजाब मॉडल के साथ कांग्रेस 20 सालों तक यहां राज करेगी, लेकिन अगर यदि आप मुझे निर्णय लेने नहीं देंगे तो मैं नहीं बख्शूंगा।' अध्यक्ष रहते उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं दी गई, तो वह ईंट से ईंट खड़का देंगे। वह दार्शनिक घोड़ा बनकर नहीं रहना चाहते हैं।

वीडियो देखें:

नवजोत सिंह सिद्धू का यह बयान हरीश रावत के आदेश के बाद आया। जिसमें पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को अपने सलाहकारों को हटाने के लिए कहा गया था। साथ में हरीश रावत ने सिद्धू को लेकर भी सख्त संदेश दिया था। हालांकि रावत के आदेश के बाद सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सिद्धू के सलाहकार माली हाल ही में कश्मीर को लेकर की गई टिप्पणी के बाद लगातार विवादों में थे।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने बच्चों के लिए 'देश के मेंटॉर' कार्यक्रम का ऐलान किया, सोनू सूद होंगे ब्रांड एंबेसडर

हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू की 'निर्णय लेने में स्वतंत्रता की कमी' टिप्पणी पर कांग्रेस पंजाब प्रभारी हरीश रावत का कहना है कि वह मीडिया की अटकलों के आधार पर उनसे सवाल नहीं कर सकते, वह बयान का संदर्भ देखेंगे। रावत ने यह भी कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी इकाई के प्रमुख हैं, उनके अलावा कौन निर्णय ले सकता है?

 

Advertisement

Published August 27th, 2021 at 13:35 IST

Whatsapp logo