Updated February 18th, 2021 at 13:26 IST

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन; दिल्ली-गाजियाबाद में पटरियों के पास कड़ी सुरक्षा

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आज 'रेल रोको' का आह्वान किया है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आज 'रेल रोको' का आह्वान किया है। इसी के तहत पंजाब, हरियाणा में इसका असर देखने को मिल रहा है। पंजाब के अमृतसर में किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने रेल रोको आंदोलन के तहत रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं पटियाला में किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

वहीं हरियाणा में रेल रोको आंदोलन के मद्देनज़र किसानों ने पलवल में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया। अगर दिल्ली-गाजियाबाद की बात करें तो पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से ट्रेन की पटरियों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ट्रेन की पटरियों के पास कई जगहों पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है और गश्त भी बढ़ा दी गई है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं है कि रेल अवरोधक राष्ट्रीय राजधानी के अंदर लगाए जाएंगे। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

प्रदर्शन कर रहे किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए पिछले सप्ताह ‘रेल नाकाबंदी’ की घोषणा की थी। मोर्चा ने कहा था कि पूरे देश में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलें रोकी जाएंगी।रेलवे ने रेलवे संरक्षा विशेष बल की 20 अतिरिक्त कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया है, खास तौर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को ध्यान में रखा गया है।

Advertisement

Published February 18th, 2021 at 13:26 IST

Whatsapp logo