Updated March 4th, 2019 at 12:43 IST

सेना के शौर्य पर कांग्रेस की राजनीति जारी... दिग्विजय सिंह के बाद कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम ने भी मांगे एयर स्ट्राइक के सबूत

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ''वायुसेना की कार्रवाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सबसे पहले वायुसेना को सलाम किया। मोदी जी यह क्यों भूल जाते हैं?''

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि भारत के एक गौरवान्वित नागरिक के तौर पर उन्हें पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविर पर की गई वायुसेना की करवाई पर पूरा विश्वास है, लेकिन वहां 300-350 लोगों के मारे जाने की यह संख्या किसने बताई है।

उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया वायुसेना के इस अभियान पर यकीन करे, इस बारे में सरकार को प्रयास करने चाहिए।

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, "वायुसेना की कार्रवाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सबसे पहले वायुसेना को सलाम किया। मोदी जी यह क्यों भूल जाते हैं?' 

उन्होंने कहा, 'वायुसेना के वायस एयर मार्शल ने कार्रवाई में मारे गए लोगों की संख्या के बारे में टिप्पणी करने से इनकार किया। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कोई आम व्यक्ति और सैनिक हताहत नहीं हुआ। फिर किसने मारे गए लोगों की संख्या 300-350 बताई?" 

चिदंबरम ने यह भी कहा, 'एक गौरवान्वित नागरिक के तौर पर मुझे अपनी सरकार में भरोसा है। लेकिन अगर हम चाहते हैं कि दुनिया इस पर विश्वास करे तो सरकार को विपक्ष पर निशाना साधने के बजाय इस दिशा में प्रयास करने चाहिए।' 

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह और कपिल सिब्बल ने भी सेना के शौर्य और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं। कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर इस एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं। साथ ही सरकार पर आतंक के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है।

 

Advertisement

Published March 4th, 2019 at 11:05 IST

Whatsapp logo