Advertisement

Updated April 17th, 2024 at 19:06 IST

तुम्हें शर्म नहीं, डूबकर मर जाना चाहिए... कठुआ रेप का जिक्र कर गुलाम नबी ने राहुल और उमर को घेरा

गुलाम नबी आजाद ने BJP से तुलना करते हुए कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर खूब तंज कसा। उन्होंने कहा बीजेपी को क्या तुम गालियां देते हो, तुम उनसे बहुत गए गुजरे हो।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh
Advertisement

Jammu Kashmir News : पूरे देश के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में भी लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस, राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला पर बड़ा हमला बोला है। गुलाम नबी आजाद ने चौधरी लाल सिंह को टिकट दिए जाने पर भी अपनी आपत्ति जताई। कठुआ रेप के आरोपियों का समर्थन करने पर उन्होंने जमकर निशाना साधा।

DPAP के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने रामबन जिले में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस को बीजेपी से गया गुजरा बताया। उन्होंने कहा कि 'बीजेपी ने जिसे बुरा समझा उसे निकाल दिया, लेकिन ये उसे कंधों पर उठाकर घूम रहे हैं। तुम्हें तो शर्म नाम की कोई चीज नहीं है, तुम्हें डूबकर मर जाना चाहिए। क्या भरोसा करें इनपर? यहां तो मुंह में अल्लाह और बगल में छुरी है।'

Advertisement

बीजेपी की तारीफ, नेशनल कांफ्रेंस पर तंज

गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी से तुलना करते हुए कांग्रेस पर खूब तंज कसा। उन्होंने कहा- जिस बीजेपी को हम बहुत कम्युनल और फिरकापरस्त कहते हैं, उन्होंने भी उसको निकाल दिया, लेकिन लिया किसने? कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने ले लिया। ये तो बीजेपी से गए गुजरे हैं, बीजेपी ने जिसे बुरा समझा उसे निकाल दिया और नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता उसे पागलों की तरह कंधों पर उठाकर घूम रहे हैं।

Advertisement

'तुम्हें शर्म नाम की कोई चीज नहीं'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गुलाम नबी ने बीजेपी को गाली देने वालों को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा बीजेपी को क्या तुम गालियां देते हो, तुम उनसे बहुत गए गुजरे हो। तुम्हें शर्म नाम की कोई चीज नहीं है। तुमको चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए। इनपर क्या उम्मीद की जाए और क्या भरोसा किया जाए। उन्होंने राहुल गांधी पर अफसोस जताया। निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- ‘जो कहता था जेल भरो तब तक हम छोड़ेंगे नहीं। इसकी तकरीरें सुनो अमर अब्दुल्ला की, जब तक जेल नहीं जाएगा हमें सांस नहीं आएगी। आज पागलों की तरह तुम गली-गली में उसे शेर बताते हुए घूमते हो…।’

Advertisement

ये भी पढ़ें: जन्मे हैं रघुरैया, अवधपुर में बाजे बधैया... श्री राम का सूर्य तिलक देख बोले योगीराज- मैं भाग्यशाली

Advertisement

Published April 17th, 2024 at 18:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo