Updated September 7th, 2018 at 14:13 IST

7 राज्यों के बदले गए गवर्नर, बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भेजा गया जम्मू-कश्मीर, देखें पूरी लिस्ट ..

सत्यपाल मलिक बिहार के गवर्नर थे. जिन्हें अब जम्मू-कश्मीर का गवर्नर नियुक्त किया गया है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

सात राज्यों के गवर्नरों को बदला गया. बता दें, बिहार के गवर्नर सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर ट्रांसफर कर दिया गया है वहीं त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय को मेघालय ट्रांसफर किया गया है. राष्ट्रपति के ऑफिस की तरफ से मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी की गई है. जिसमें कुछ नए गवर्नर बनाए गए हैं तो कुछ गवर्नरों को ट्रांसफर करके अन्य राज्यों में भेज दिया गया है. 

सात राज्यों के गवर्नरों के नाम इस तरह हैं - 

  • लाल जी टंडन को बिहार का गवर्नर बनाया गया है. 
  • सत्यदेव नारायण आर्य को हरियाणा का गवर्नर बनाया गया है. 
  • बेबी रानी मौर्य को उत्तराखंड का गवर्नर बनाया गया है.
  • सत्यपाल मलिक पहले बिहार के गवर्नर थे जिन्हें जम्मू-कश्मीर का गवर्नर बनाया गया है. 
  • गंगा प्रसाद पहले मेघालय के गवर्नर थे जिन्हें ट्रांसफर करके सिक्किम भेज दिया गया है.
  • तथागत रॉय पहले त्रिपुरा के गवर्नर थे जिन्हें मेघालय का गवर्नर नियुक्त किया गया है.
  • कप्तान सिंह सोलंकी जो पहले हरियाणा के गवर्नर थे जिन्हें अब त्रिपुरा का गवर्नर बनाकर भेजा गया है. 

लाल जी टंडन 

लाल जी टंडन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. लाल जी टंडन मूल रूप से उत्तर प्रदेश से आते हैं. वो लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनका काफी नाम है.

सत्यदेव नारायण आर्य

सत्यदेव नारायण आर्य को हरियाणा का राज्यपाल बनाया गया है. सत्यदेव नारायण आर्य इससे पहले बिहार के खान एवं भूविज्ञान विभाग में मंत्री रह चुके हैं. 

बेबी रानी मोर्य

बेबी रानी मौर्य को उत्तराखंड का गवर्नर बनाया गया है. बेबी रानी मौर्य भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं. साल 2017 में वो अचानक मीडिया की सुर्खियों में आ गई थीं. जब उन्होंने विधानसभा चुनाव में 11 अन्य लोगों के साथ अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया था. इस फैसले पर उन्होंने कहा था कि उन्होंने ऐसा निर्णय पार्टी के लिए किया है.

सत्यपाल मलिक- 

सत्यपाल मलिक बिहार के गवर्नर थे. जिन्हें अब जम्मू-कश्मीर का गवर्नर नियुक्त किया गया है. सत्यपाल मलिक 9वीं लोकसभा के सदस्य भी थे.  वो अलीगढ़ से सांसद थे. बिहार के राज्यपाल होने के साथ साथ उन्हे उड़ीसा के राज्यपाल का भी प्रभार दिया गया था. वो उड़ीसा के राज्यपाल 21 मार्च 2018 से लेकर 28 मई 2018 तक थे. 

गंगा प्रसाद 

मेघालय के गवर्नर गंगा प्रसाद 18 साल तक बिहार विधान परिषद के मेंबर रहे हैं. वो साल 1994 में चुने गए थे.

तथागत रॉय 

त्रिपुरा के पूर्व गवर्नर तथागत रॉय बंगाल के जाधवपुर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी रह चुके हैं. रॉय कई किताब भी लिख चुके हैं. रॉय बंगाल में बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

कप्तान सिंह सोलंकी 

सोलंकी पहले हरियाणा के राज्यपाल थे जिन्हें अब ट्रांसफर करके त्रिपुरा भेज दिया गया है. कप्तान सिंह सोलंकी साल 2014 तक राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. 

Advertisement

Published September 7th, 2018 at 01:16 IST

Whatsapp logo