Advertisement

Updated April 25th, 2024 at 20:45 IST

BREAKING: दिल्ली में स्थगित हुआ मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव, MCD सचिव ने बताई ये वजह

दिल्ली में होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। एमसीडी सचिव की ओर से जारी नोटिस में इसकी जानकारी दी गई है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
MCD
MCD | Image:PTI/ Representational
Advertisement

MCD Mayor Election: राजधानी दिल्ली में होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव  को स्थगित कर दिया गया है। एमसीडी सचिव की ओर से जारी नोटिस में इसकी जानकारी दी गई है।

एमसीडी सचिव की ओर से जारी नोटिस में लिखा गया, "चूंकि डीएमसी अधिनियम, 1957 (संशोधित 2022) की धारा 77 (ए) के अनुसार पीठासीन अधिकारी का नामांकन अनिवार्य है। इसलिए तय समय पर मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराना संभव नहीं हो सकेगा"

Advertisement

नगर निगम ने राजनिवास की ओर से पत्र जारी किये जाने के बाद महापौर के चुनाव को स्थगित कर दिया। राजनिवास ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना की ओर से एक पत्र जारी किया था । उस पत्र में कहा गया है कि वह ‘मुख्यमंत्री की ओर से संबंधित सूचनाएं नहीं मिलने पर पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के वास्ते प्रशासक के रूप में अपनी शक्ति को इस्तेमाल करना उपयुक्त नहीं समझते हैं।’

Advertisement

एमसीडी ने कहा कि उसे महापौर चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग से मंजूरी तो मिल गयी है लेकिन पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ही नहीं हुई है। उसने अपने आदेश में कहा कि ऐसे में महापौर एवं उपमहापौर के लिए चुनाव करा पाना संभव नहीं है।

चुनाव स्थगन पर क्या बोंली MCD मेयर शैली ओबेरॉय?

Advertisement

26 अप्रैल को होने वाले मेयर, डिप्टी मेयर चुनावों के स्थगित होने पर MCD मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा उपराज्यपाल अब कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री के ओपेनियन के बिना पीठासीन अधिकारी को नियुक्त नहीं कर सकते हैं।  बीजेपी को डर है, वो नहीं चाहते आम आदमी पार्टी का मेयर चुनाव में जीते लेकिन जब भी चुनाव होंगे मेयर और डिप्टी मेयर आम आदमी पार्टी के होंगे।

कल सदन को बुलाया जाएगा- शैली ओबेरॉय

Advertisement

उन्होंने कहा कि कल सदन को बुलाया जाएगा, कल सदन होगा,  उसमें कल हमारे इलेक्शन के एजेंडे को स्थगित करने वाले हैं। हम सभी मीटिंग करेंगे सभी नेताओं के साथ, उसमें आगे की चर्चा होगी।  पिछली बार भी हमें मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए कोर्ट जाना पड़ा था, हो सकता है कि इस बार भी हम कोर्ट जाएगें। 

(इनपुट- पीटीआई)

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 26 को न्योता, 27 को टिकट का इंतजार, 29 तारीख से दाबम दाब, बोले बृजभूषण

Advertisement

Published April 25th, 2024 at 20:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo