Updated August 12th, 2020 at 15:35 IST

'राजस्थान में हारने के बाद, सितम्बर तक उद्धव सरकार को गिराना चाहती है भाजपा': शिवसेना

शिवसेना ने इलज़ाम लगाया कि भाजपा राजस्थान में विफल होने के बाद, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार को गिराना चाहती है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में बुधवार को इलज़ाम लगाया कि भाजपा राजस्थान में विफल होने के बाद, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार को गिराना चाहती है। कांग्रेस के सुर से सुर मिलाते हुए कि भाजपा ने राजस्थान में खरीद-फरोख्त करने की कोशिश की थी, शिवसेना ने कहा कि भाजपा सितम्बर तक ठाकरे सरकार को सत्ता से हटाने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रही है। 

शिवसेना ने कहा कि भाजपा की नीति यह है कि वे उनके विचारों से असहमत होने वाले और कांग्रेस की प्रशंसा करने वाली सरकारों को काम नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा-"कांग्रेस ने राजस्थान में अपनी सरकार को बचाकर एक उपलब्धि हासिल की है। राज्य विधानसभा सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास सरकार चलाने के लिए स्पष्ट जनादेश है। हर कोई भाजपा के 'जोड़ तोड़' पर हंस रहा है। उनकी नीति सरल है- जो सरकारें उनके विचारों से असहमत हैं, वे उन्हें काम नहीं करने देंगे या उन्हें गिरा देंगे।"

इसके अलावा, शिवसेना ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की प्रशंसा की और कहा कि पायलट की बगावत सफल नहीं हो सकी क्योंकि वह पर्याप्त विधायकों को इकट्ठा नहीं कर सके और भाजपा गहलोत के 'चक्रव्यूह' से नहीं घुस सकी। शिवसेना ने कहा कि भाजपा पहले ही एक बार महाराष्ट्र में 'ऑपरेशन कमला' करने का प्रयास कर चुकी है जब उसने MVA नेताओं के बीच दरार की अफवाह फैला दी थी। यह सुझाव देते हुए कि भाजपा को राजस्थान से सबक सीखना चाहिए, शिवसेना ने कहा कि उद्धव सरकार को गिराने की उनकी 'सितम्बर की नयी नीति' भी असफल होगी।

पायलट की कांग्रेस में घरवापसी 

इससे पहले सोमवार रात को सचिन पायलट और राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा के बीच तीखी नोंक-झोंक के बाद, राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच एक बड़ी सफलता हासिल हुई जिसमें पायलट कांग्रेस में लौट आए। 

उनकी वापसी के बाद, पायलट ने कहा कि पार्टी के भीतर के विचारों को बगावत के रूप में नहीं देखा जा सकता। दूसरी तरफ, चूंकि 14 अगस्त को विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है, गहलोत ने जीत का दावा किया है और कहा है कि 'भाजपा के अलोकतांत्रिक प्रयास' बेनकाब हो गए हैं।
 

Advertisement

Published August 12th, 2020 at 14:08 IST

Whatsapp logo