Updated February 6th, 2019 at 15:16 IST

BJP का राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर अटैक, कहा- ''कांग्रेस की प्रथम फैमिली 'बेल फैमिली' है''

पात्रा ने कहा कि दो डील हैं पेट्रिलियम डील और डिफेंस डील जिनमें दलाली हुई और वाड्रा को पैसे मिले,  8-9 प्रॉपर्टी वाड्रा ने लंदन में जमाकर रखी हुई है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा की प्रवर्तन निदेशालय के सामने आज पेशी होनी है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को खूब खरी-खोटी सुनाई।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कई खुलासे किए और गांधी परिवार को ''बेल फैमिली'' बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके जीजा जी बेल पर बाहर हैं, हमारे खुलासे कांग्रेस पार्टी को दहलाने वाले हैं। 

पात्रा ने कहा कि दो डील हैं पेट्रिलियम डील और डिफेंस डील जिनमें दलाली हुई और वाड्रा को पैसे मिले,  8-9 प्रॉपर्टी वाड्रा ने लंदन में जमाकर रखी हुई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं, तो वहीं वाड्रा PMLA केस में फंसे हैं। पात्रा बोले कि भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी के एजेंडे में है।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आज सुबह राहुल गांधी जी अपराधी नंबर 1 और अपराधी नंबर 2 रॉबर्ट वाड्रा जी का पोस्टर देखा गया। कांग्रेस की प्रथम फैमिली ''बेल फैमिली'' है, पोस्टर हटाने से अपराध नहीं खत्म होता है। 

संबित पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा वड्रा ने इस राशि का इस्तेमाल लंदन में कई करोड़ रुपए मूल्य की पॉश संपत्तियों को खरीदने के लिए किया। 
राहुल गांधी से उन्होंने पूछा कि आपके जीजाजी की कितनी प्रॉपर्टी लंदन में है 5, 6, 7, 8 या 9?

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मालचा मार्ग में भी वाड्रा की एक संपत्ति है, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है। उन्होंने कहा कि ये प्रॉपर्टी जगदीश शर्मा के नाम पर है, जो वाड्रा के करीबी हैं। बाद में इस संपत्ति को MGR-MGF को दिया गया, जो अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी हैं।

कई ई-मेल का हवाला देते हुए पात्रा ने आरोप लगाया कि वाड्रा की कंपनी को कई ऐसी कंपनियों से “मोटी रकम” प्राप्त हुई जिनका गठन “काले धन को सफेद में बदलने” के लिए हुआ था।

इसे भी पढ़ें - दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर से रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर हटाए गए, ED के सामने कुछ देर में वाड्रा को होना है पेश

उन्होंने कहा, “2019 के लोकसभा चुनाव भ्रष्टाचार के गिरोहों बनाम नरेंद्र मोदी सरकार की पारदर्शिता के बीच जंग है।” 

बता दें, रॉबर्ट वाड्रा को  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज शाम 4 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना है। 

Advertisement

Published February 6th, 2019 at 15:02 IST

Whatsapp logo