Updated February 1st, 2019 at 10:40 IST

बजट से पहले अखिलेश का मोदी सरकार पर वार- 'जब हर क्षेत्र में देश गया घट, तो क्या करोगे ला कर बजट'

बता दें अब से थोड़ी ही देर में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल संसद के पटल पर बजट पेश करेंगे. गोयल ने पिछले सप्ताह ही वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के अंतिम बजट पेश करने से पहले बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा है।  सपा प्रमुख ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब हर क्षेत्र में देश गया घट, तो क्या करोगे ला कर बजट। तैयार हो जाइए आनेवाला है झूठ का पुलिंदा, जिसमें ‘सच’ को छोड़कर सब कुछ होगा...। ”

बता दें अब से थोड़ी ही देर में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल संसद के पटल पर बजट पेश करेंगे. गोयल ने पिछले सप्ताह ही वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला है। अरुण जेटली के इलाज के लिये अमेरिका जाने के बाद उन्हें वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। माना जा रहा है कि आम चुनाव में जाने से पहले सरकार इन घोषणाओं के जरिये मतदाताओं को लुभाने का एक और प्रयास करेगी। यह बजट केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के मौजूदा कार्यकाल का छठा और अंतिम बजट होगा। 

अंतरिम बजट में अगले वित्त वर्ष के चार महीने के खर्च के लिये संसद की अनुमति ली जायेगी। पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार जुलाई में पेश करेगी। 

कांग्रेस के उभार को देखते हुये गोयल किसानों को राहत पहुंचाने के लिये प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण जैसे किसी योजना की घोषणा कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मतदाताओं को रिझाने के लिये पहले ही कह चुके हैं कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा और गरीबों को न्यूनतम आय सीधे हस्तांतरित की जायेगी।

तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में हाल में भाजपा की पराजय के लिये किसानों के असंतोष को प्रमुख वजह माना जा रहा है। ऐसे में गोयल किसानों को राहत पहुंचाने के लिये प्रत्यक्ष नकदी अंतरण जैसी कोई योजना घोषित कर सकते हैं। किसानों को राहत पैकेज पर 70 हजार करोड़ से लेकर एक लाख करोड़ रुपये तक की लागत आ सकती है। 
 

Advertisement

Published February 1st, 2019 at 10:40 IST

Whatsapp logo