Advertisement
LIVE-BLOG

Updated April 18th, 2024 at 19:45 IST

LIVE UPDATES/ सानंद में अमित शाह का रोड शो, उमड़ा जन सैलाब; कल गांधीनगर से दाखिल करेंगे नामांकन

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए आज से डोर टू डोर कैंपेन, खबरें और भी लाइव अपडेट्स पर...

Reported by: Kiran Rai
Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव 2024 | Image: ANI
7: 45 IST, April 18th 2024

राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा नेता नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "...मोदी की गारंटी तेजस्वी यादव को समझ नहीं आएगी क्योंकि मोदी की गारंटी उन्हीं को समझ आ सकती है जो जनता को गारंटी दिए हो। RJD 40 सीटों पर बुरी तरह हार रही है इसलिए वो ऐसा बयान दे रहे हैं। मोदी की गारंटी पर पूरे देश को भरोसा है और पीएम मोदी को जनता पर भरोसा है।"


 

3: 16 IST, April 18th 2024

ED on Kejriwal: ईडी ने कोर्ट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल का डाइट चार्ट रखा। बोली मुख्यमंत्री आम और मिठाइयां खा रहे हैं।

Advertisement
3: 12 IST, April 18th 2024

Kejriwal Health Update:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने कहा-, "यह ईडी द्वारा बनाया गया मुद्दा है ताकि घर का खाना भी बंद कर दिया जाए। यह उनके स्वास्थ्य से संबंधित है। वह जो कुछ भी खा रहे हैं वह डॉक्टर के निर्धारित आहार के अनुसार है।" 

2: 48 IST, April 18th 2024

JP Nadda Election Campaign: दरांग में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "पीएम मोदी की सरकार का मतलब प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पॉन्सिव सरकार है। उन्होंने देश में राजनीति की परिभाषा, चरित्र और तरीके को बदल दिया है। इससे पहले मानसिकता थी- चीजें ऐसे ही चलेंगी, कुछ नहीं बदलेगा, बोडोलैंड आंदोलन जारी रहेगा, लेकिन, पीएम मोदी के विजन और एचएम अमित शाह के काम के कारण, आज असम में विकास हो रहा है... मुझे सबसे बड़ी खुशी है।

Advertisement
12: 32 IST, April 18th 2024

Amit Shah Live Election Road Show: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के सानंद में रोड शो किया। वह कल गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
 

11: 15 IST, April 18th 2024

बारामती में पवार होंगे आमने सामने। भाभी से चुनाव लड़ने पर सुप्रिया सुले बोलीं- ये विचारों की लड़ाई है।

Advertisement
10: 13 IST, April 18th 2024

Brijbhushan Case:  WFI के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे।

10: 11 IST, April 18th 2024

Maharashtra Election Update: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले गढ़चिरौली के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Advertisement
10: 08 IST, April 18th 2024

Election Campaign Live: सानंद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रोड शो करेंगे। उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।

10: 02 IST, April 18th 2024

CM Adityanath Update: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के यज्ञशाला में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महायज्ञ का प्रारंभ किया।

Advertisement
10: 00 IST, April 18th 2024

Brajesh Pathak: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "INDI गठबंधन के लोग खास तौर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिस तरह सनातन धर्म पर चोट की है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं...रामलला के मंदिर में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े हैं, इनकी छाती पर सांप लोट गया है...कल हद हो गई जब इन्होंने पूजा करने वालों को, सनातन धर्म मानने वालों को ढोंगी करार दिया है। ऐसे लोगों का हुक्का पानी बंद होना चाहिए।

8: 33 IST, April 18th 2024

Sunetra Vs Supriya:  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने अपनी पत्नी और बारामती से राकांपा उम्मीदवार सुनेत्रा पवार के साथ पुणे में श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा की। वह आज एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

Advertisement
7: 30 IST, April 18th 2024

चौथे फेस की वोटिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी। 96 सीटों पर होगा मतदान।

7: 18 IST, April 18th 2024

Supeme Court:  VVPAT की पर्चियों से डाले गए वोट का मिलान करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
 

Advertisement
7: 14 IST, April 18th 2024

 Election Campaign 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग के प्रचार का शोर थम गया है। आज से डोर टू डोर संपर्क होगा।
 

Published April 18th, 2024 at 07:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

18 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo