Updated March 29th, 2024 at 22:52 IST

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों का सुराग देने वालों को मिलेंगे 10 लाख, NIA का बड़ा ऐलान

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों का सुराग देने वालों को 10 लाख रुपये मिलेंगे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
NIA (प्रतीकात्मक तस्वीर) | Image:ANI
Advertisement

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: NIA ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में दो प्रमुख आरोपियों में से हर एक की गिरफ्तारी के लिए जानकारी साझा करने के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।

एक मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

एक बड़ी सफलता के तहत राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले के एक मुख्य षड्यंत्रकर्ता को गिरफ्तार किया है। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया है कि एनआईए की कई टीम द्वारा 18 स्थानों ( कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में पांच और उत्तर प्रदेश में एक स्थान) पर कार्रवाई के बाद मुजम्मिल शरीफ को बुधवार को पकड़ा और सह-षड्यंत्रकर्ता के रूप में उसे हिरासत में ले लिया।

Advertisement

एनआईए ने तीन मार्च को इस मामले को अपने हाथ में लिया था। एजेंसी ने इसके पहले मुख्य आरोपी के रूप में मुसाविर शाजीब हुसैन की पहचान की थी जिसने विस्फोट को अंजाम दिया था।

बयान में कहा गया है कि एक अन्य षड्यंत्रकर्ता अब्दुल मथीन ताहा की भी पहचान की गई है जो अन्य मामलों में भी एजेंसी द्वारा वांछित है। इसमें कहा गया है दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं।

Advertisement

एनआईए की जांच से पता चला है कि मुजम्मिल शरीफ ने एक मार्च को बेंगलुरु के आईटीपीएल रोड पर ब्रुकफील्ड स्थित कैफे में आईईडी विस्फोट से जुड़े मामले में पहचाने गए अन्य दो आरोपियों को जरूरी सहायता प्रदान की थी।

इस विस्फोट में कई ग्राहक और होटल के कर्मचारी घायल हो गए और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा। इस विस्फोट में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

Advertisement

(इनपुट: PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः सत्येंद्र जैन पर कसेगा CBI का शिकंजा, तिहाड़ से एक्सटॉर्शन का आरोप; गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 18:27 IST

Whatsapp logo