Updated September 6th, 2020 at 18:53 IST

NCB के सामने रिया चक्रवर्ती का बड़ा कबूलनामा; 'हां मैं भाई से ड्रग्स मंगाती थी'

सुशांत मौत मामले की ड्रग्स एंगल से जांच कर रही NCB की टीम ने रिया चक्रवर्ती से आज करीब साढ़े 6 घंटे तक पूछताछ की है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

सुशांत मौत मामले की ड्रग्स एंगल से जांच कर रही NCB की टीम ने रिया चक्रवर्ती से आज करीब साढ़े 6 घंटे तक पूछताछ की है। वही सूत्रों ने रिपब्लिक भारत को बताया है कि रिया चक्रवर्ती ने माना है कि वो अपने भाई शौविक से ड्रग्स मंगाती थी। फिलहाल ये बात सामने नहीं आई है कि वो ड्रग्स किसके लिए मंगाती थीं। बता दें, NCB ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया है। साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर दीपेश सावंत को भी NCB ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। 

बता दें, NCB की टीम रिया से सोमवार को भी पूछताछ करेगी। NCB ने कहा है कि आज रिया लेट आईं थी जिसकी वजह से ज्यादा समय तक पूछताछ नहीं हो पाई है। फिलहाल रिया NCB दफ्तर से अपने घर के लिए निकल गई हैं। वही सूत्रों ने बताया है कि NCB के सामने दीपेश सावंत ने खुलासा किया है कि वो शौविक के कहने पर ड्रग्स खरीदने के लिए जाता था। साथ ही सूत्र बताते हैं कि दीपेश ने कबूल किया है कि उसने 17 मार्च को कैजान से चरस खरीदा था।

गौरतलब है कि शौविक चक्रवर्ती के साथ रिया की ड्रग्स चैट सामने आई थी। जिसको बाद NCB रिया से पूछताछ कर रही है। बता दें, मामले में अब किसी भी वक्त रिया की गिरफ्तारी हो सकती है।

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में CBI की टीम ने सुशांत के 'करीबी दोस्त' संदीप सिंह से पूछताछ की। जिसमें सीबीआई की टीम को कई अहम जानकारी मिली है। बता दें, सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने संदीप से सवाल पूछा कि उनके पास सुशांत का पैन-आधार कार्ड कहां से आया? बताया जा रहा है कि इस सवाल का संदीप ने सही-सही जवाब नहीं दिया।

CBI ने संदीप से पूछे तीखे सवाल

सूत्र बताते हैं कि CBI ने संदीप से पूछा कि उन्हें सुशांत की मौत की खबर किसने दी थी? क्या वो सुशांत की छत पर गए थे? सूत्रों ने ये भी बताया है कि सीबीआई ने संदीप से पूछा कि उन्हें घटना स्थल पर सभी फैसले लेने के लिए किसने कहा था? पुलिस को निर्देश देने के लिए किसने कहा था? क्या परिवार ने कहा था? इन सवालों का भी संदीप ने सही से जवाब नहीं दिया।

Advertisement

Published September 6th, 2020 at 18:51 IST

Whatsapp logo