Updated September 27th, 2018 at 10:24 IST

मेरठ से बीजेपी विधायक संगीत सोम के घर पर बंदूक और ग्रेनेड से हमला

विधायक संगीत सोम कैंट क्षेत्र में अपने घर पर सो रहे थे. गेट पर गार्ड ड्यूटी कर रहा था. गार्ड के अनुसार एक स्विफ्ट कार गेट पर आकर रूकी. 

Reported by: Amit Bajpayee
PC- ANI | Image:self
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम के मेरठ स्थित घर पर रात को कुछ अज्ञात कार सवार लोगों ने हमला कर दिया. बुधवार - गुरुवार रात इस हमले में ताबड़तोड़ गोलीबारी और ग्रेनेड भी फेंके गए. 

हालांकि विधायक और उनका पुरा परिवार सुरक्षित है उन्हें कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है. बदमाशों ने जो ग्रेनेड फेंका था . वह फटा ही नहीं , जिसके चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. 

बता दें , विधायक संगीत सोम कैंट क्षेत्र में अपने घर पर सो रहे थे. गेट पर गार्ड ड्यूटी कर रहा था. गार्ड के अनुसार एक स्विफ्ट कार गेट पर आकर रूकी. काले कपड़ों में एक हथियारबंद युवक उतरा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.  गार्ड ने कहा जैसे ही उसने रायफल संभाली. कार सवार आवास पर ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गया.ग्रेनेड आवास पर खड़ी विधायक की कार के नीचे जा गिरा.  गनीमत रही कि ग्रेनेड फटा नहीं. 

हमले के बाद खुद विधायक संगीत सोम ने बताया , मुझे किसी भी प्रकार का थ्रेट कॉल नहीं आया था. हां, दो साल पहले एक धमकी में मुझे कहा गया था कि मुझ पर ग्रेनेड से हमला किया जाएगा. 

बताते चलें कि विधायक संगीत सोम मुजफ्फरगर दंगों के दौरान चर्चा में रह चुके हैं . संगीत सोम को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.


बीजेपी विधायक के घर पर हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मेरठ के एसएसपी ने कहा, हमें सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि घटना देर रात लगभग 12.45 पर हुई .

हमें मौके पर कुछ खाली कारतूस मिले हैं और गोलियों के निशान की जांच फरेंसिक टीम कर रही है. मौके पर एक हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुआ है. हमले से कोई नुकसान की खबर नहीं है. बदमाशों ने गार्ड के केबिन और मुख्य दरवाजे को निशाना बनाकर फ़ारिग की थी.

Advertisement

Published September 27th, 2018 at 09:06 IST

Whatsapp logo