Updated November 7th, 2018 at 21:29 IST

पोंजी घोटाला: कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी से होगी पूछताछ

कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी एक बार फिर विवादों में घिरते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस बार मुद्दा अवैध खनन से जुड़ा नहीं बल्कि एक अवैध सौदे से जुड़ा है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी एक बार फिर विवादों में घिरते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस बार मुद्दा अवैध खनन से जुड़ा नहीं बल्कि एक अवैध सौदे से जुड़ा है. कर्नाटक में ऐम्बिडेंट कंपनी के फर्जीवाड़े मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. इसी मामले से जुड़े बेल्लारी के रमेश से पूछताछ में जो बात सामने आई उसके बाद चर्चित खनन कारोबारी और कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की मुश्किलें बढ़ गई है.

पूछताछ में जनार्दन रेड्डी का कनेक्शन सामने आया है. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी. 

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर टी सुनील कुमार ने मीडिया को बताया, '2016-17 में ऐम्बिडेंट कंपनी बनाई गई थी. निवेशकों को कंपनी ने हर महीने 40 प्रतिशत पैसा वापस करने का भरोसा दिलाया था. जब कंपनी पैसा लौटाने में नाकाम रही तो कुछ केस दर्ज कराए गए थे. जनवरी 2017 में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कंपनी पर छापेमारी कर प्रासंगिक दस्तावेजों को जब्त कर लिया था. बता दें, हाल ही में क्राइम ब्रांच ने इस केस को अपने हाथ में लिया है.

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने ये भी बताया कि 18 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ था. बाद में ऐम्बिडेंट कंपनी ने यह पैसा अंबिका ज्वेलर्स के रमेश कोठारी को ट्रांसफर कर दिया था. जब रमेश कोठारी से इस मसले पर पूछताछ हुई तो उसने बताया कि बेल्लारी के एक ज्वैलर रमेश को उसने 57 किलो सोना दे दिया था. 

पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में जनार्दन रेड्डी का जिक्र करते हुए कहा कि 'जब बेल्लारी के रमेश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 57 किलो सोना जनार्दन रेड्डी के पीए अली को दे दिया था'. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक जनार्दन रेड्डी फिलहाल फरार है. हालांकि उनके खिलाफ अभी तक कोई अरेस्ट वॉरंट नहीं है. सोने की बरामदगी के लिए रेड्डी से पूछताछ की जाएगी. जिसके लिए समन भी जारी किया जाएगा. 

बेंगलुरु पुलिस ने जनार्दन रेड्डी को पकड़ने के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है. इस मामले के बारे में उनसे पूछताछ की जाएगी. बता दें, जनार्दन रेड्डी का पीए अली खान फिलहाल जमानत पर बाहर है. रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पोंजी घोटाला में करीब 500 करोड़ रुपये के गबन की बात कही जा रही है.

Advertisement

Published November 7th, 2018 at 21:29 IST

Whatsapp logo