Updated September 19th, 2018 at 14:53 IST

भोजपुरी गाने पर पुलिस कर्मियों ने सिर पर मुरेठा बांधकर लगाए ठुमके - Viral Video

यूपी के औरैया में तैनात पुलिसकर्मियों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Reported by: Amit Bajpayee
PC- ANI | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश के औरैया में जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों भोजपुरी गाने पर मदमस्त हो गए. उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.अकसर सुर्खियों में रहे वाले यूपी पुलिसकर्मी डायल 100 की जीम को पेड़ के नीचे लगा ऑन ड्यूटी भोजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रहे थे. 

पुलिस कर्मियों का डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए है. जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी .

इस तरह का  मामला पहली बार नहीं है . उत्तर प्रदेश में कई बार ऐसे पुलिस कर्मियों के कारनामे सामने आ चुके है. और उनपर कार्रवाई भी हुई है लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं रुकती नहीं हैं. 

लोग इस लिए इन मुद्दों से खीज जाते है क्योंकि यूपी पुलिस पर अकसर आरोप लगता है कि वह घटना स्थल पर वक्त पर नहीं पहुंचते हैं. ऐसे में पुलिस वाले जब डायल 100 का इस्तेमाल अपनी मौज मस्ती के लिए कर तो कई सवाल खड़े होंगे ही.

जानकारी के अनुसार , ये विडियो पुलिस कर्मियों को जानने वाले शख़्स ने बनाया था जब पुलिस वाले डायल 100 की जीप को पेड़ के नीचे लगाकर मुरेठा बांध कर डांस कर रहे थे. यह वीडियो 36 सेंकेड का है. जिसमें पांच लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. इनमें सो दो पुलिस कर्मी खाकी वर्दी पहन रखी है और सर पर मुरेठा बांधे हुए है वहीं बाकी तीन लोग सादे लिबाज में हैं. और पुलिस कर्मी ड्यूटी भूलकर भोजपुरी गाने जमकर डांस करने में मस्त हैं. 

यह भी पढ़े - रेवाड़ी गांव के सरपंच का खुलासा  -  तीनों मुख्य आरोपियों ने इससे पहले भी कई लड़कियों को बनाया था अपना शिकार . . . 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला औरिया जिले के अयाना फफूंदा इलाके का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो जैसे ही सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में आया उन्होंने आनन फानन में जांच के आदेश दे दिए हैं
 

Advertisement

Published September 19th, 2018 at 14:53 IST

Whatsapp logo