Updated June 25th, 2021 at 20:10 IST

ट्विटर ने कानून मंत्री का अकाउंट लॉक करने पर रिपब्लिक के सवालों का दिया जवाब, कॉपीराइट नीति का दिया हवाला

ट्विटर ने शुक्रवार की सुबह केंद्रीय आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट पर एक घंटे के लॉकडाउन पर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 5 सवालों का जवाब दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

ट्विटर ने शुक्रवार की सुबह केंद्रीय आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट पर एक घंटे के लॉकडाउन पर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 5 सवालों का जवाब दिया है। उसने कहा कि ‘DMCA नोटिस के कारण मंत्री के अकाउंट पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया था’। यह कहते हुए कि कॉपीराइट शिकायत के जवाब में कार्रवाई की गई थी, ट्विटर ने कहा कि ‘विचाराधीन ट्वीट को रोक दिया गया है’।

हालांकि, इसने किसी पार्टी द्वारा दावा किए जाने पर यूजर को कॉपीराइट उल्लंघन का विरोध करने की अनुमति देने के सामान्य मानदंड पर कोई टिप्पणी नहीं की और न ही यह स्वीकार किया कि सैन फ्रांसिस्को स्थित माइक्रोब्लॉगिंग साइट को पता था कि बिना किसी पूर्व सूचना के केंद्रीय मंत्री के अकाउंट को प्रतिबंधित करना, भारत के आईटी नियमों का उल्लंघन होगा।

एक ट्विटर प्रवक्ता ने शुक्रवार को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को सभी पांच सवालों के जवाब में बताया- “हम पुष्टि कर सकते हैं कि माननीय मंत्री के अकाउंट की पहुंच केवल DMCA नोटिस के कारण अस्थायी रूप से प्रतिबंधित थी और संदर्भित ट्वीट को रोक दिया गया है। हमारी कॉपीराइट नीति के अनुसार, हम कॉपीराइट ओनर या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा हमें भेजी गई वैध कॉपीराइट शिकायतों का जवाब देते हैं।”

मंत्री का अकाउंट लॉक करने पर ट्विटर से रिपब्लिक के 5 सवाल-

  • क्या हम कॉपीराइट उल्लंघन के लिए स्ट्राइक नोटिस की उत्पत्ति जान सकते हैं जिसने ट्विटर को मंत्री के अकाउंट को लॉक करने के लिए प्रेरित किया?
  • क्या हम जान सकते हैं कि मंत्री द्वारा ट्वीट किए गए कंटेंट पर कॉपीराइट का दावा किसने किया?
  • क्या मंत्री के @rsprasad हैंडल को ट्विटर द्वारा कोई पूर्व सूचना दी गई थी?
  • क्या ट्विटर को पता है कि यह नए अधिसूचित सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4 (8) का उल्लंघन हो सकता है, जो स्पष्ट रूप से ये बताता है कि जब भी कोई कंटेंट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाता है जो यूजर से संबंधित नहीं होता, तो सोशल मीडिया मध्यस्थ को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एक्सेस को हटाने या अक्षम करने से पहले, उसने उस यूजर को ये बताते हुए नोटिफिकेशन दे दिया कि क्या कार्रवाई की जा रही है और ऐसी कार्रवाई का आधार या कारण क्या है। मध्यस्थ को कार्रवाई का विरोध करने के लिए यूजर को पर्याप्त और उचित मौका देना चाहिए।
  • क्या ट्विटर ने नए दिशानिर्देशों के नियम 4(8) का पालन किया?

ट्विटर ने लॉक किया रविशंकर प्रसाद का अकाउंट 

आईटी नियमों को लेकर चल रहे संघर्ष के बीच, केंद्रीय आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को शुक्रवार की सुबह लगभग एक घंटे के लिए अपने ट्विटर अकाउंट तक पहुंच से वंचित कर दिया गया, जब तक कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने खुद एक चेतावनी जारी नहीं की और अकाउंट खोल दिया।

ट्विटर ने इस साल 26 मई से प्रभावी भारत के नए आईटी नियमों का पालन नहीं करने के लिए साइट की आलोचना करने वाले केंद्रीय मंत्री द्वारा अपने टीवी इंटरव्यू की क्लिप पोस्ट करने पर संयुक्त राज्य के कानून के आधार पर उल्लंघन का हवाला दिया था। सूत्रों के अनुसार, रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के साथ एक इंटरव्यू सहित 3 इंटरव्यू को ट्विटर द्वारा अमेरिकी कानून का उल्लंघन करने वाला घोषित किया गया था। जहां रविशंकर प्रसाद का अकाउंट जनता के देखने के लिए खुला था, वहीं ट्विटर ने केंद्रीय मंत्री को कोई भी ट्वीट या अन्य गतिविधियां करने से रोक दिया।

ये भी पढ़ें: अकाउंट ब्लॉक करने पर IT मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद का ट्वीट, कहा- 'कानून से कोई समझौता नहीं'

Advertisement

Published June 25th, 2021 at 20:05 IST

Whatsapp logo