Updated April 5th, 2020 at 13:53 IST

दीप प्रज्वलित कर मिटेगा कोरोना का अंधकार, तैयारियों में जुटी ताजनगरी

आगरा के बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का धयान रखते हुए दीये खरीदने पहुंचे। लोगों का कहना है कि 'देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को हम मानेंगे।

Reported by: Amit Bhardwaj
| Image:self
Advertisement

कोरोना वायरस ने पुरी दुनिया को अपने आगोश में ले लिया है। भारत में भी कोरोना महामारी के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन है बावजूद इसके कुछ लोगों और संगठनों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जो देश के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। 

इसी के साथ आपदा की घड़ी में देशवासियों को एकजुट रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं। वही कोरोना को हराने में लगे हमारे कोरोना योद्धा डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों सबका हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लोगों से अपने घरों की लाइटों को बंद करके दीये, मोमबत्ती, टॉर्च जलाने की अपील की है।

तैयारियों में जुटे लोग

इसी को लेकर आगरा के बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का धयान रखते हुए दीये खरीदने पहुंचे। लोगों का कहना है कि 'देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को हम मानेंगे। इसलिए हम दिया खरीदने आए है ताकि प्रकाश से अंधकार को मिटाया जा सके।' 

इसे भी पढ़ें:  अमेरिका: कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार के पार, ट्रंप बोले- जानलेवा होंगे दो हफ्ते

दीप खरीदने आई एक महिला ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी लगातार देशवासियों का हौसला बढ़ा रहे हैं यह उनकी देश को एकजुट रखने की कोशिश है ताकि देश में प्रकाश रहे यही वो बार-बार अपील कर रहें है।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी ना लांघे क्योंकि इससे ही कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जाएगी। पीएम ने कहा था कि 'सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना की चेन तोड़ने का रामबाण इलाज है।'

सभी राज्य सरकारें, केंद्रीय सरकार से मदद लेकर इस बीमारी से लड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार लोगों को जागरूक कर रही है ताकि कोरोना को देश से मिटाया जा सके। जो लोग संकम्रित हो गए हैं उन्हें अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कर ठीक करने की कोशिश की जा रही है। डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं।

इसीके साथ इस आपदा की घड़ी में देशवासियों को एकजुट रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार  देशवासियो से संवाद बनाए हुए हैं। कोरोना को हराने में लगे हमारे कोरोना योद्धा डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों, सबका का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री लगातार जनता से अपील का रहे है जिससे लोग सोशल डिसटैंसिंग को समझे और मानसिक रूप से  एकजुट रहें और कॉटन योद्धाओं को करना से जितने में मदद करें। इसी कड़ी में लोगों से आग्रह करने के लिए प्रधानमंत्री समय समय पर मन की बात से देशवासियों को संबोधित करते रहे है और उन्हें वक़्त वक़्त पर कुछ ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे है जिससे देशवासियों के मनोबल बढ़े और सब एकजुट हो इस राक्षसी कोरोना को हरा दें।                

 

इसीके चलते आज आगरा के बाजारों में लोग सोशल डिसटैंसिंग का धयान रखते हुए दिए खरीदने पहुँचे। इस दौरान कुछ लोगों से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे घर के सामने दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैशलाइट जगाने को कहा गया है और अपील की है कि इस दौरान सभी लोग अपने घर की लाइट को बंद रखें। हालांकि, उन्होंने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का पालन करने का भी निर्देश दिया है। इसीलिए हम दिया खरिदने आए है तांकि प्रकाश से अंधकार को मिटा दें।

 

दीपक खरीदने आई एक महिला का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार देशवासियों का हौसला बढ़ा रहे हैं यह उनकी देश को एकजुट रखने की कोशिश है तांकि देश में प्रकाश रहे यही वो बार बार अपील कर रहें है। प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार हम सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी न लांघे क्योंकि इससे ही कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जाएगी। उनके अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना की चेन तोड़ने का रामबाण इलाज है। एक महत्वपूर्ण बात जो कही गयी है की - उत्साहो बलवान् आर्य, न अस्ति उत्साह परम् बलम्। स उत्साहस्य लोकेषु, न किंचित् अपि दुर्लभम्॥ अर्थार्त हमारे उत्साह, हमारी स्पीरिट से बड़ी फोर्स दुनिया में कोई दूसरी नहीं है अगर वो मज़बूत है तो हम कोई भी लड़ाई जीत सकते है। इस दिए जगाने की बात से पी एम नरेंद्र मोदी देशवासियों के हौंसले को बुलंद करना चाहते है तांकि कोई भी आपदा देश में लेकिन हमारा आत्मविश्वास न टूटे।

 

दीप की खरीदारी करने आए एक व्यक्ति ने कहा कि मैं रात्रि 9 बजे दीपक इसलिए प्रज्वलित करूँगा क्योंकि  कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच, हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है। इसीलिए पीएम मोदी का यह कहना सत्य है कि इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है। इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है। तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब साथ में यह लड़ाई लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा। 

Advertisement

Published April 5th, 2020 at 10:38 IST

Whatsapp logo