Updated October 1st, 2018 at 17:16 IST

VIDEO : किरण रिजिजू की लाडली बेटी ने पकड़ी स्कूल चलने की जिद, कहा - पापा अपने बॉस से छुट्टी ले लो...

वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, आखिरकार पहली बार मैं अपनी बेटी के स्कूल में गया और वह बहुत एक्साइटेड है. 

Reported by: Amit Bajpayee
PC - Twitter/ @KirenRijiju | Image:self
Advertisement

केंद्रिय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू की बेटी कीमासूमियत भरी जिद का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. उनकी बेटी के स्कूल में ग्रैंडप्रेरंट्स डे मनाया गया. इस मौके पर अपने पापा को किरण रिजिजू को वह जिद कर स्कूल ले गई. रिजिजू ने इससे जुड़ा एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है. 

उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, आखिरकार पहली बार मैं अपनी बेटी के स्कूल में गया और वह बहुत एक्साइटेड है. 

गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू सोशल मीडिया में एक्टिव रहते है. उन्होंने एक वीडियो किया है. जिसमें उनकी बेटी स्कूल चलने के लिए केंद्रिय मंत्री किरण रिजिजू को मना रही है. वीडियो में वह रिजिजू से कहती हैं , पापा कल ग्रांडपेरंट्स डे है. आपको कल आना होगा. मम्मी हमेशा मेरे स्कूल में आती हैं और मेरी परफॉर्मेंस देखती है पर आप मेरे स्कूल कभी नहीं आए. 

जिसके बाद किरण रिजिजू अपनी लाड़ली से कहते है कि हां आने की कोशिश करेंगे. आजकल काफी बिजी हूं तो क्या करूं . इसके बाद उनकी लाड़ली बेटी उनको कहती है  , '' आपका ऑफिस है ,आप अपने बॉस से कहो कि मुझे मेरी बेटी के स्कूल जाना है . आपको बॉस आपको माफ कर देगें. 

गृहराज्य मंत्री के इस ट्वीट को 1000 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया और करीब 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

इसपर भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रवि राणा ने कमेंट करते हुए कहा, महोदय आपकी लालड़ी बहुत प्यारी है ! ....  आपको समय भी देना चाहिए. महोदय हम जानते हैं कि इस देश की सारी लड़कियां आपकी बेटियां है और आप राष्ट्र के लिए इसने सारे प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उसे भी आपके समय की जरूरत है. भगवान हमेशा उस पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे . 

इसके जवाब में किरण रिजिजू ने शुक्रिया कहा.

Advertisement

Published October 1st, 2018 at 17:00 IST

Whatsapp logo