Updated November 9th, 2018 at 13:43 IST

तेजस्वी के जन्मदिन पर राबड़ी देवी ने ट्वीट की दोनों भाईयों की तस्वीर

तेजप्रताप जन्मदिन में शामिल होते हैं तो तेजस्वी उन्हें मनाकर घर वालों के बीच ले जाएंगे.

Reported by: Amit Bajpayee
PC- Twitter/ @RabrideviRJD | Image:self
Advertisement

आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. इस साल तेजस्वी का जन्मदिन दिल्ली में यूपी के सांसद तेज प्रताप यादव के घर मनाया जा रहा है. बता दें लालू यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्मी के पति हैं. लालू यादव ने फोन कर अपने लाल तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी है.

वहीं कयास लगाया जा रहा है कि तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी के जन्मदिन में शिरकत करने के लिए दिल्ली पहुंच सकते हैं. तेजस्वी ने अपने जन्मदिन पर तेजप्रताप को बुलावा भेजा है. तेजस्वी समेत लालू के पूरे परिवार को उम्मीद है कि शुक्रवार के जन्मदिन समारोह में तेजप्रताप जरूर शामिल होंगे. 


अगर तेजप्रताप जन्मदिन में शामिल होते हैं तो तेजस्वी उन्हें मनाकर घर वालों के बीच ले जाएंगे. तेजस्वी ने अपने भाई तेजप्राप से बर्थ डे गिफ्ट मांगा है. वहीं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा, तेज-तेजस्वी जी आप दोनों अपने हाथों प्रदेश के विकास को तथा महिला सुरक्षा को एक नहीं बुन्दी देंगे, ऐसी अपेक्षा है !


बता दें तेजस्वी का जन्मदिन मनाने के लिए राबड़ी देवी समेत पूरा परिवार दिल्ली में है. दूसरी ओर पटना स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा हूआ है. कई राजद कार्यकर्ता  गुल्दस्ते लेकर तेजस्वी को बधाई देने उनके आवास पहुंच रहे हैं और निराश होकर लौट रहे हैं. 

यह भी पढ़े - लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद तेज प्रताप यादव अज्ञात स्थान के लिए रवाना, परिवार तलाश में जुटा...


बता दें तेजप्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दायर करने के बाद अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने रांची के अस्पताल गए थे. रांची के दौरान वह गया के एक होटल में ठहरे थे मगर अपने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वह अकेले ही गायब हो गए. ऐसी खबरें आई कि गया के होटल से निकलने के बाद तेज प्रताप गया से बनारस चले गए और यहां उन्होंने काशी विश्वानाथ मंदिर में पूजा अर्चना की . इसके बाद वह कृष्ण की नगरी वृंदावन आ गए हैं.

Advertisement

Published November 9th, 2018 at 13:43 IST

Whatsapp logo