Updated January 6th, 2019 at 11:32 IST

तेजस्वी ने छुए बडे़ भाई के पैर, तेजप्रताप ने चुनाव के लिए दिया आशीर्वाद

दोनों भाइयों ने करीब दो महीने के बाद मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों भाइयों ने पिता लालू की एक तस्वीर के साथ सेल्फी भी ली.

Reported by: Amit Bajpayee
pc - twitter / @TejYadav14 | Image:self
Advertisement

राष्ट्रीय जनता देल चीफ लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने मुलाकात की और आपस में मनमुटाव की खबरों को धता बताया. मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव ने बड़े भाई तेज प्रताप के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. 

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए इस मुलाकात जानकारी दी. फेसबुक पर तेज प्रताप ने जानकारी देते हुए कहा , आज अपने अर्जुन से मिलकर आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार किया एवं बिहार के कुरूक्षेत्र में विजय होने का आशीर्वाद दिया. तैयारी पूरी है जीत जरूरी है. '' 


यहीं नहीं दोनों भाइयों ने करीब दो महीने के बाद मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों भाइयों ने पिता लालू की एक तस्वीर के साथ सेल्फी भी ली.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेज प्रताप के अपने पिता लालू यादव के कमरे में जनता दरबार लगाने के बाद ऐसी अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि तेज प्रताप यादव का अपने छोटे भाई तेजस्वी के साथ मनमुटाव चल रहा है. वहीं पटना सीट पर बहन मीसा भारती को चुनाव लडवाने की बात पर भी दोनों भाइयों के बीच तकरार की खबरें है . लेकिन तेज प्रताप ने इन सभी अटकल को एक बार फिर खारिज कर दिया है.


बिहार के कुरुक्षेत्र के रण में खुद को कृष्ण और अपने भाई तेजस्वी को अर्जुन करार दे चुके तेज प्रताप ने कहा , ' अपने अर्जुन के साथ बिहार चुनावों पर रणनीति की तथा उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया.'' 

इससे पहले नए साल के अवसर पर भी तेज प्रताप ,अपनी मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेने के लिए तेजस्वी के आवास पर पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए पटना की एक अदालत में अर्जी दी है. इसे बाद से वह अपने घर नहीं जा रहे हैं.

यह भी VIDEO देखें : राबड़ी देवी से मिलकर 'रो पड़े' लालू के लाल तेजप्रताप यादव , बोले- ''मां तो मां होती है''

Advertisement

Published January 6th, 2019 at 11:29 IST

Whatsapp logo