Updated September 18th, 2018 at 14:46 IST

तेल के बढ़ते दामों पर सरकार को मैसेज देने के लिए दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को दिया 'पेट्रोल' गिफ्ट

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो हो रही है. इसी को देखते हुए अब लोग शादी में गिफ्ट के तौर पर पेट्रोल दे रहे हैं...

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी को देखते हुए अब लोग शादी में गिफ्ट के तौर पर पेट्रोल दे रहे हैं. बता दें, ये पूरा मामला तमिलनाडु के कुड्डालोर का है. जहां पर कुछ लोग जब अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे तो उनके हाथों में गिफ्ट के तौर पर देने के लिए दो बोतल पेट्रोल ले रखा था. दोस्तों के इस ग्रुप ने इस नए नवेले जोड़े को कुछ और देने की जगह पेट्रोल देना ही उचीत समझा. बता दें, इन लोगों के द्वारा ऐसा इसलीए किया गया ताकी पेट्रोल की बढ़ती कीमत का विरोध किया जा सके.

न्यूज एजेंसी एनआई से बात करते हुए एक शख्स जिसका नाम विजय है उन्होंने कहा कि ''ये ऐसा मूव है जिससे हम सरकार को जागरूक कर सकें. हमें उम्मीद है कि सरकार इस मामले में कुछ कदम उठाएगी.'' गौरतलब है कि इससे पहले भी एक कपल को गिफ्ट के तौर पर पेट्रोल दिया गया था. उन्हें पांच लीटर पेट्रोल गिफ्ट के तौर पर दिए गए थे. बता दें, सोमवार को इस इलाके में पेट्रोल की कीमत 87 रुपए 11 पैसे और डीजल की कीमत 79.67 पैसे है.

देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं. कांग्रेस समेत तमाम दलों ने एक दिन का भारत बंद भी बुलाया था. पेट्रोल-डीजल के दामों के अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए में भी गिरावट देखी जा रही है.

इन सबके बीच केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों को काबू करने में नाकाम है. कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़कों के साथ-साथ चुनावी रैलियों में भी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. केंद्र सरकार भी पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है. केंद्र सरकार के कुछ मंत्री पेट्रोल-डीजल को GST में शामिल करने की बात कह रहे हैं. 

वहीं कई राज्यों ने अपने प्रदेश के लोगों को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से निजात दिलाने के लिए दामों में कटौती भी की है. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग केंद्र सरकार के खिलाफ पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर खूब मीम और जोक्स बना रहे हैं.

Advertisement

Published September 18th, 2018 at 12:40 IST

Whatsapp logo