Updated October 31st, 2020 at 10:49 IST

PM मोदी का 'सबूत गैंग' पर बड़ा हमला, कहा- 'पुलवामा पर राजनीति करने वालों को देश नहीं भूलेगा'

पीएम मोदी ने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि  देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है और इसे चुनौती देने वालों को मुहंतोड़ जवाब देने की ताकत रखता है।

देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्‍लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर केवडिया में ‘स्‍टैचयू ऑफ यूनिटी’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ये बातें कहीं।

पीएम मोदी ने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि  देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे, वो पुलवामा हमले में भी अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे। देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी-कैसी बातें कहीं गईं, कैसे-कैसे बयान दिए गए।

उन्होंने हाल में इस्लामाबाद में नेशनल असेंबली के पूर्व अध्यक्ष अयाज सादिक के भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लेकर दिए गए बयान को आधार बनाते हुए कहा कि देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था, तब स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कितने चरम पर थी। पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो ख़बरें आई हैं जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है

क्या था मामला?

पाकिस्तान की सेना ने 37 साल के भारतीय वायु सेना के पायलट को 27 फरवरी 2019 पकड़ लिया था । इससे पहले पाकिस्तान ने उनके ​मिग—21 बाइसन जेट विमान को मार गिराया था । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर हुये हमले का बदला लेने के लिये भारतीय वायु सेना के जेट विमानों ने 26 फरवरी 2019 को तड़के पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के शिविरों पर बमबारी की थी । पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे ।

अभिनंदन ने मिग को गिराये जाने से पहले पाकिस्तान के एफ—16 लड़ाकू विमान को ​मार गिराया था । पाकिस्तान ने उन्हें एक मार्च की रात को रिहा कर दिया था ।

उस दिन के तनाव को याद करते हुये इस्लामाबाद में नेशनल असेंबली के पूर्व अध्यक्ष अयाज सादिक ने कहा, 'पैर कांप रहे थे, माथे पर पसीना था और विदेश मंत्री (कुरैशी) ने हमसे कहा, अल्लाह के लिये उन्हें (अभिनंदन) अब वापस जाने दो, क्योंकि भारत रात नौ बजे पाकिस्तान पर हमला करने ही वाला है ।' उन्होंने कहा, 'भारत हमले की योजना नहीं बना रहा था...वे केवल इतना चाहते थे कि पाकिस्तान भारत के सामने झुक जाये और अभिनंदन को वापस भेजा जाये ।

 

Advertisement

Published October 31st, 2020 at 10:45 IST

Whatsapp logo