Updated January 28th, 2019 at 10:13 IST

पाटीदार नेता हार्दिक बचपन की दोस्त किंजल पारिख के साथ परिणय सूत्र में बंधे

पटेल ने कहा कि वह और किंजल लंबे समय से एक दूसरे को प्यार करते थे और बाद में दोनों के परिवार के सदस्यों ने उनकी शादी का फैसला किया । पारिख कानून की पढ़ाई कर रही हैं ।

Pic Credit- PTI | Image:self
Advertisement

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल गुजरात में रविवार को एक समारोह में अपने बचपन की दोस्त किंजल पारिख के साथ परिणय सूत्र में बंध गए । 

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के 25 वर्षीय संयोजक ने यहां से करीब 130 किलोमीटर दूर सुरेंद्रनगर जिले के दिग्सर गांव में एक मंदिर में करीबी रिश्तेदारों और मित्रों की मौजूदगी में किंजल पारिख से शादी की ।

पटेल ने शादी समारोह के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह मेरे पारिवारिक जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत है । मेरा संकल्प है कि हर किसी को समान अवसर मिलना चाहिए । हमने देश के नवनिर्माण के लिए एक साथ लड़ने का संकल्प लिया है ।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम सच्चाई, लोगों और बराबरी के अधिकार के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे ।’’ 

पटेल ने कहा कि वह और किंजल लंबे समय से एक दूसरे को प्यार करते थे और बाद में दोनों के परिवार के सदस्यों ने उनकी शादी का फैसला किया । पारिख कानून की पढ़ाई कर रही हैं ।

यह भी पढ़ें - Exclusive : मोदी सरकार के गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण के फैसले पर बोले हार्दिक - तुरंत लागू हो, नहीं तो जुमला ही कहेंगे

पटेल और उनकी पत्नी दोनों अहमदाबाद जिले के विरामगाम के रहने वाले हैं हालांकि नववधू का परिवार सूरत में रहता है । रियल एस्टेट में काम करने वाले किंजल के पिता दिलीप पारिख ने पत्रकारों से कहा कि दोनों परिवार पिछले तीन दशकों से एक-दूसरे को जानते हैं ।

उन्होंने कहा, ‘‘हम शादी का फैसला करने से हिचकिचाए नहीं ।’’ 

पटेल राज्य में देशद्रोह के एक मामले का सामना कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें करीब छह महीने तक जेल में रहना पड़ा । आरक्षण आंदोलन के संबंध में यह मामला दर्ज किया गया था ।

Advertisement

Published January 28th, 2019 at 10:13 IST

Whatsapp logo