Updated February 22nd, 2021 at 16:39 IST

IAS टीना डाबी ने शेयर किया राजस्थान पुलिस का Pawri वीडियो, बोले- ‘ये हम हैं, ये हमारा लठ है…’

आईएएस टीना डाबी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राजस्थान पुलिस 'पावरी कर रहे कुछ लड़कों को सबक सिखाती नजर आ रही है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

पाकिस्तानी लड़की दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) का 'पावरी हो रही है' (pawri ho rahi hai) वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। आम लोगों से लेकर, सेलिब्रिटीज तक, राजनेता से लेकर भारतीय सेना तक, सभी इस ट्रेंड में अपना तड़का लगा रहे हैं। इस बीच, आईएएस टीना डाबी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राजस्थान पुलिस 'पावरी कर रहे कुछ लड़कों को सबक सिखाती नजर आ रही है।

टीना डाबी ने शेयर किया पावरी वीडियो

टीना डाबी ने कुछ घंटों पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें तीन लड़के बाइक पर राजस्थान घूमते नजर आ रहे हैं, हालांकि, स्थानीय पुलिस उन्हें रोक लेती है और उनसे उठक-बैठक करवाती है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तीनों लड़के बिना हेलमेट और मास्क पहने एक साथ बाइक पर जयपुर में पावरी करते दिख रहे हैं। तभी, राजस्थान पुलिस उन्हें पकड़ लेती है और उनसे जमकर उठक-बैठक करवाती है। फिर कैमरे में कहती है- ये हम हैं, ये हमारा लठ है और ये पावरी हो रही है।

वीडियो के साथ टीना ने कैप्शन में लिखा- सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल होते हुए देखा तो आप सब के साथ शेयर करने का सोचा। Pawri ज़िम्मेदारी व सावधानी से करें। सुरक्षित रहें और हमेशा हेलमेट और मास्क पहन कर रखें। राजस्थान पुलिस ने 'पावरी हो रही है' वायरल ट्रेंड को शानदार अंदाज़ में किया है। 

पावरी ट्रेंड

बता दें कि पाकिस्तान की एक लड़की का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए, पार्टी को स्टाइलिश अंदाज में पावरी कह देती है। वह कहती है- ‘ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है’। यशराज मुखाटे ने इस वायरल वीडियो को भी एडिट कर दिया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Pawri गर्ल के नए वीडियो ने फिर मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, बोलीं- ये मैं हूं, ये स्टेडियम है...

ये भी पढ़ेंः ‘ये कांग्रेस है…’: BJP नेता कुणाल षाड़ंगी ने Pawri ट्रेंड के साथ पार्टी रैली के डांस वीडियो पर कसा तंज

Advertisement

Published February 22nd, 2021 at 16:32 IST

Whatsapp logo