Updated May 6th, 2020 at 16:24 IST

दिल्ली: गर्मी शुरू होने के साथ बढ़ने लगी पानी की समस्या, लगी लंबी कतार

दिल्ली के चिल्ला गांव की तस्वीर सामने आई है। लोग भारी संख्या में अपने घरों से पानी लेने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दे रहे हैं। 

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

देश में लॉकडाउन 3.0 लागू है। इस दौरान कई इलाकों में पानी की किल्लत होने लगी है। दिल्ली में लोग पीने के पानी के लिए लंबी-लंबी कतारों में लग रहे हैं। दिल्ली के चिल्ला गांव की तस्वीर सामने आई है। लोग भारी संख्या में अपने घरों से पानी लेने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दे रहे हैं। 

लोगों का कहना है कि 'टैंकर प्रतिदिन आ रहा है लेकिन पानी की कमी हो रही है, शाम को एक और टैंकर की आवश्यकता है।' इन सभी लोगों को दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से पानी मुहैया कराया जा रहा है। बता दें, पीने के पानी की कमी का एक कारण बढ़ती गर्मी भी है। दिल्ली में बढ़ती गर्मी के कारण हर साल अनधिकृत कॉलोनियों में पानी की एकाएक मांग बढ़ जाती है।

बुधवार को फिर से एक बार दिल्ली के अगल-अलग इलाकों में शराब के लिए लंबी लाइन दिखाई दी। कई इलाकों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

वही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि 'अगर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को नहीं मानेंगे तो उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।' बता दें, दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जैन ने कहा कि 'दिल्ली में फिलहाल 5104 कोरोना के मामले हैं। जिसमें से करीब 206 केस मंगलवार को दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कोरोना से करीब 1468 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।' 

देश में कोविड-19 से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,694 हो गया है। वही संक्रमण के मामलों की तादाद 49 हजार के पार पहुंच चुकी है।


 

Advertisement

Published May 6th, 2020 at 12:43 IST

Whatsapp logo