Updated July 25th, 2019 at 13:29 IST

महेंद्र सिंह धोनी की आर्मी ट्रेनिंग होने वाली है शुरू, इस बटालियन के साथ करेंगे प्रशिक्षण

भारतीय क्रेकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोने बेंगलुरू स्थित सेना के मुख्यालय में अपनी पैराशुट रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

भारतीय क्रेकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोने बेंगलुरू स्थित सेना के मुख्यालय में अपनी पैराशुट रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं।

सेना द्वारा दी गई  जानकारी के अनुसार एमसए धोनी 31 जुलाई से 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ ट्रेनिंग शुरु करेगें। इस  बटालियन की एक टुकड़ी कश्मीर घाटी में भी तैनात है।

बता दें धोनी आर्मी ट्रेनिंग की प्लानिंग लंबे समय से कर रहे थे। जैसा की सभी जानते है कि महेंद्र सिंह धोनी को देश की सेना से काफी लगाव है जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट से आराम लेने और अपनी बटालियन के साथ दो माह की ट्रेनिंग लेने का फैसला किया। 

इसपर अधिकारियों का कहना  है कि धोनी के सेना की ट्रेनिंग लेने से युवाओं में भी सेना के प्रति उत्साह काफी बढ़ेगा और सभी जानेंगे आखिर धोनी क्या चाहते थे। 

बता दें 38 साल के धोनी को पहली ही उनकी टेरिटोरियल आर्मी यूनिट पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट की उपाधि से 2011 में नवाजा जा चुका है। उस वक्त धोने के साथ अभिनव बिंद्र और दीपक राव भी शामिल हुए थे।

महेंद्र सिंह धोने ने साल 2015 में आगरा स्थित आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में एयरक्राफ्ट से पैराशूट द्वारा 5 बार छलांग लागकर ट्रेनिंग भी पूरी की थी।

बता दें आईससी विश्व कप 2019 में भारत के सेमीफाइनल के बाहर होने के बाद से धोनी के सन्यास लेने लेकर अटकलें लगाई जा रही है। इस बीच उन्होंने अगस्त माह से शुरू होने वाले टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया क्योंकि धोनी को दो माह की ट्रेनिंग के लिए अपनी पैराशूट रेजिमेंट की बटालियन के साथ जाना था।

38 वर्षीय धोनी ने बीते रविवार को चयन समिति की बैठक से पहले बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत कराया।  अधिकारी ने हालांकि यह स्पष्ट किया कि धोनी अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम तीन चीजें कहना चाहते हैं। वह अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। वह अपने अर्धसैनिक रेजिमेंट की सेवा के लिए दो महीने का विश्राम ले रहे हैं, जो उन्होंने बहुत पहले तय किया था।’’  ऐसे में दो माह बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले धोनी संन्यास लेते है कि नहीं इस बात पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

यह भी पढ़े- धोनी का बड़ा फैसला, 'वेस्ट इंडीज दौरे से किया किनारा, सैनिकों के साथ बिताएंगे अगले 2 महीने'

Advertisement

Published July 25th, 2019 at 12:57 IST

Whatsapp logo