Updated July 12th, 2019 at 15:09 IST

झारखंड हाई कोर्ट से लालू प्रसाद यादव को मिली बड़ी राहत, देवघर कोषागार मामले में मिली जमानत

चारा घोटाला के केस में आरजेडी प्रमुख लालू यादव के लिए हाईकोर्ट से राहत भारी खबर आई हैं।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

चारा घोटाला के केस में आरजेडी प्रमुख लालू यादव के लिए हाईकोर्ट से राहत भारी खबर आई हैं। साढे तीन साल से सजा काट रहे हैं लालू यादव को आखिरकार कोर्ट ने जमानत मिल गई है। शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। बता दें, हाईकोर्ट ने लालू यादव को 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत दी है। साथ ही कोर्ट ने उन्हें पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा है।

जमानत मिलने के बाद लालू के वकील प्रभात कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि  सभी दोनों पक्षों को सुनाने के बाद उच्च न्यायलाय ने लालू यादव को बेल दी। हमारा कोर्ट में पक्ष था कि इस केस में लालू को साढ़े तीन साल की सजा हुई है। 

देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू को साढ़े तीन साल की सजा मिली है। लालू ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हवाले से उच्‍च न्‍यायालय से इसी मामले में जमानत मांगी थी। 

लालू के परिवार और आरजेडी पार्टी के लिए यह खबर काफी राहत देने वाली हो सकता है। क्योंकि पिछले कुछ महीनों से पार्टी सहित परिवार में कुछ सहीं नहीं चल रहा। हाल में समपन्न हुए लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी मजबूत महागंठबंधन के बावजूद एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

 

Advertisement

Published July 12th, 2019 at 14:42 IST

Whatsapp logo