Updated December 29th, 2018 at 11:39 IST

J&K: पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान सेना ने 4 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

पुलवामा जिले में सेना ने सुबह एक बड़ी मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया है. इसे जांबाज जवानों को एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा सकता है. 

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान जिले में सेना ने सुबह एक बड़ी मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया है. इसे जांबाज जवानों को एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा सकता है. 

जानकारी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के हंजन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाश अभियान चलाया. इस दौरान मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. जिस दौरान सेना ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया.

नापाक मंसूबे को अंजाम देने के मकसद से यहां आतंकी एक मकान में छिपे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद  सेना के जवान तलाश अभियान के लिए पहुंचे. सुरक्षाबल तलाशी में लगे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. जिसके बाद जांबाजों ने जवाबी फायरिंग करके चार को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल आतंकियों के छिपे होने की आशंका बनी हुई है. और सेना का तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

बता दें, इस कार्रवाई को पुलवामा के राजपोरा गांव में अजांम दिया गया. जहां हुई इस मुठभेड़ के दौरान सेना और SOG के जॉइंट ऑपरेशन में चार आतंकी मार गिराए गए हैं. वहीं आशंका जताई जा रही है इलाके में अभी भी कुछ आतंकियों के छिपे हो सकते हैं.

सेना को अपने गुप्त सूत्रों से ख़बर मिली थी कि शुक्रवार-शनिवार की रात पुलवामा में आतंकी मौजूद है. इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 183 बटैलियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG टीम को राजपोरा गांव की पहुंची और इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर ली. इसी दौरान राजपोरा गांव के हाजीपाइन इलाके के एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की.

इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और उस मकान को घेर लिया जहां आतंकियों ने अपना डेरा बनाया हुआ था. सुबह से ही इलाके में दोनों तरफ से भारी गोलीबारी शुरु हो गई. इस कार्रवाई के दौरान सेना ने इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई और सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस की कई टीमों को मुठभेड़ स्थल के आसपास तैनात करा दिया गया.

सेना के ऑपरेशन के दौरान सुबह 8 बजे के आसपास चार आतंकी मार दिए गए. हालांकि अब तक इलाके में मुठभेड़ की जारी है. माना जा रहा है कि अब भी कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं. इस आशंका के चलते सेना और पुलिस ने इलाके में बड़े कॉम्बिंग ऑपरेशन की शुरुआत की है.

Advertisement

Published December 29th, 2018 at 11:23 IST

Whatsapp logo