Updated April 15th, 2020 at 15:54 IST

नोएडा में चार जगहों को संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित स्थानों की श्रेणी से हटाया गया

जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि सेक्टर 78 स्थित हाइट पार्क, सेक्टर 100 में स्थित लोटस स्पेसीया, सेक्टर 41 तथा सेक्टर 30 को सर्वाधिक संक्रमित की श्रेणी से हटा लिया गया है।

pti | Image:self
Advertisement

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चिह्नित किए गए 31 स्थानों में से चार स्थानों को हालात सामान्य होने के बाद इस श्रेणी से हटा दिया गया है।

जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि सेक्टर 78 स्थित हाइट पार्क, सेक्टर 100 में स्थित लोटस स्पेसीया, सेक्टर 41 तथा सेक्टर 30 को सर्वाधिक संक्रमित की श्रेणी से हटा लिया गया है। लेकिन वहां पर लॉकडाउन जारी रहेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि शेष 27 जगहें अभी संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित की श्रेणी में रहेंगी। जिनमें सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, अल्फा फर्स्ट ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीनशायर सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा, और पतवारी विलेज, लॉजिक्स ब्लॉसम कांउन्टी सेक्टर 137, पारस टियेरा सेक्टर 137 और वाजिदपुर गांव शामिल है।

उन्होंने बताया कि इन जगहों को पूरी तरह से सील करके इन्हें संक्रमणमुक्त करने का कार्य कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन स्थानों पर रहने वाले लोगों के खाने-पीने और दवाई आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

नोएडा में चार जगहों को संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित स्थानों की श्रेणी से हटाया गया

Advertisement

Published April 15th, 2020 at 14:20 IST

Whatsapp logo