Updated May 30th, 2022 at 21:01 IST

ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर मौजूद 'शिवलिंग' का एक्सक्लूसिव वीडियो आया सामने, इस दिन होगी अगली सुनवाई

वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले पर आज वाराणसी जिला कोर्ट और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हुई।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सोमवार, 30 मई को अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें हिंदू पक्ष द्वारा दायर मुकदमे की स्थिरता को चुनौती दी गई थी। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद जिला न्यायाधीश डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने विवाद स्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी जारी करने का निर्देश दिया और मामले को अगली सुनवाई के लिए 4 जुलाई को पोस्ट किया। 

ज्ञानवापी से जुड़ा वीडियो सामने आया है। इसमें ज्ञानवापी की दीवारों पर कलाकृतियां देखी जा रही हैं। इसके साथ ही दीवारों पर त्रिशूल के चिह्न भी देखे जा रहे हैं। पहली बार तहखाने का ये वीडियो आया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने 20 मई को ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर मामले को एक सिविल जज (सीनियर डिवीजन) से एक जिला जज को ट्रांसफर करते हुए कहा था कि इस मुद्दे की "जटिलताओं" और "संवेदनशीलता" को देखते हुए, यह बेहतर है कि एक 25-30 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी इस मामले को संभालते हैं।

ज्ञानवापी मस्जिद में मिला शिवलिंग

26 अप्रैल को वाराणसी के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर ने याचिकाकर्ताओं के दावे का पता लगाने के लिए एक वीडियोग्राफी सर्वेक्षण का आदेश दिया। जबकि कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम ने 6 मई को मस्जिद के बाहर के कुछ इलाकों का आंशिक सर्वेक्षण किया, लेकिन अगले दिन अदालत के आदेश की व्याख्या पर विवाद के कारण उन्हें मस्जिद परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। अदालत ने मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी सर्वेक्षण की अनुमति दी, जो 16 मई को पूरा हुआ। रिपब्लिक द्वारा प्राप्त सर्वेक्षण की रिपोर्ट में विवादित परिसर में 'वजू खाना' में एक शिवलिंग पाए जाने का उल्लेख है। 

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने एक बड़े दावे में आरोप लगाया कि विवादित परिसर के सर्वेक्षण के दौरान एडवोकेट कमिश्नर की टीम को जो शिवलिंग मिला उसे 'क्षतिग्रस्त' कर दिया गया है। 

वर्तमान कानूनी लड़ाई ज्ञानवापी मस्जिद की पश्चिमी दीवार के पीछे स्थित देवी श्रृंगार गौरी, भगवान गणेश, भगवान हनुमान और नंदी की दैनिक पूजा और अनुष्ठानों के पालन के लिए दायर एक याचिका के साथ शुरू हुई। याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि देवी श्रृंगार गौरी अनादि काल से मौके पर मौजूद थीं

 

Advertisement

Published May 30th, 2022 at 21:01 IST

Whatsapp logo