Updated September 23rd, 2021 at 21:11 IST

डुकाटी ने 'मॉन्स्टर' बाइक की नयी श्रृंखला पेश की, कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू

इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में अपनी मोटरसाइकिल 'मॉन्स्टर' की नयी श्रृंखला पेश की।

| Image:self
Advertisement

नयी दिल्ली,  इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में अपनी मोटरसाइकिल 'मॉन्स्टर' की नयी श्रृंखला पेश की। इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।

डुकाटी ने एक बयान में कहा कि इस श्रृंखला में मॉन्स्टर और मॉन्स्टर प्लस संस्करण शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमश : 10.99 लाख रुपये और 11.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है।

कंपनी के अनुसार नयी मॉन्स्टर मोटरसाइकिल में 937 सीसी का नया इंजन है, जो 6,500 आरपीएम पर 93 एनएम के अधिकतम टॉर्क के साथ 111 हार्सपावर की शक्ति प्रदान करता है।

इसके अलावा मोटरसाइकिल तीन अलग-अलग मोड -स्पोर्ट, अर्बन और टूरिंग - के साथ आती है, जो चालकों को अपने अनुसार मोटरसाइकिल चलाने में मदद करते है।

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, ‘‘नई मॉन्स्टर श्रृंखला पूरी तरह से एक नई मोटरसाइकिल है, जिसे अधिक स्पोर्टी, हल्की और आसानी से चालाने के लिए बनाया गया है। इसे इस तरह से बनाया गया है, जिससे नए सवारों के साथ-साथ अधिक अनुभवी लोगों के लिए भी सुलभ बनाया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर मॉन्स्टर श्रृंखला को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और विश्वास है कि यह भारत में भी बाइक चलाने वालों के बीच हिट साबित होगी।

उन्होंने कहा कि मॉन्स्टर मॉडल डुकाटी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हैं। वर्ष 1993 से अबितक इस मॉडल की 3.5 लाख अधिक इकाई बेचीं जा चुकी है।

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 21:05 IST

Whatsapp logo