Updated March 12th, 2020 at 21:47 IST

दिल्ली हिंसा: आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया

शर्मा के लापता होने के एक दिन बाद 27 फरवरी को उनका शव उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांदबाग में उनके घर के नजदीक एक नाले से मिला था।

| Image:self
Advertisement

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने बीते महीने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी जिले में हुए दंगों के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के संबंध में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को पकड़ा है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सलमान उर्फ नन्हें के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पांच नाम सलमान, हसीन,  मोमिन,  मुल्ला और  नन्हें  नाम से जाना जाता था। 

शर्मा के लापता होने के एक दिन बाद 27 फरवरी को उनका शव उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांदबाग में उनके घर के नजदीक एक नाले से मिला था।

इससे पहले पुलिस ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के निलंबित निगम पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया था।

जांच  में ये बात सामने आयी हैं की सलमान दंगा भड़काने वालें कई वाट्सएप ग्रूप में अलग अलग नाम से शामिल था। पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि सोशल मीडिया के सहारे सलमान ने चांदबाग और शिव विहार के किस किस लोगों को जोड़ा था और भड़काया था। 

इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से पुलिस सलमान के साथ जुड़े कुछ और लोगों की भी तलाश कर रही हैं। साथ में पुलिस कॉल डिटेल खंगाल कर ये भी पता लगाने में लगी हैं की सलमान ने किन किन लोगों से अंकित शर्मा की हत्या के दौरान और बाद में सम्पर्क साधा था।

बता दें सलमान वहीं शख़्स हैं जिसने अंकित शर्मा पर सबसे ज़्यादा बार चाकू से वार किया । पुलिस के मुताबिक पिटाई के बाद अंकित शर्मा के कपड़े उतार दिए गए।

Advertisement

Published March 12th, 2020 at 21:40 IST

Whatsapp logo