Updated April 2nd, 2020 at 09:51 IST

दिल्ली के कोरोना योद्धाओं को मिलेगा शहीद का दर्ज़ा, केजरीवाल सरकार का ऐलान

ऐसे में इन कोरोना योद्धाओं के योगदान और बलिदान को सम्मान देने के लिए दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार में बड़ा फैसला लिया है

Reported by: Gaurav Srivastav
| Image:self
Advertisement

पूरा देश ही नहीं दुनिया इस वक़्त कोरोना के संकट से जूझ रही है. दुनिया कई डॉक्टर और नर्सों ने कोविड-19 के मरीजों का इलाज करते अपनी जान गंवा दी. दिल्ली में भी अब तक 5 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. यही नहीं देश भर से ऐसी कई तस्वीरें डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की आयीं जिनमें वो अपने परिवार तक से नहीं मिल रहे हैं.

ऐसे में इन कोरोना योद्धाओं के योगदान और बलिदान को सम्मान देने के लिए दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार में बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक इस लड़ाई में अगर किसी हेल्थ सेक्टर के कर्मी की जान गई तो उसके परिवार को दिल्ली सरकार 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी. यह ऐलान सफाई कर्मचारी, डॉक्टर और नर्स के लिए था.

केजरीवाल ने कहा, 'चाहे वह सफाई कर्मचारी हो, डॉक्टर हो या फिर नर्स, कोरोना के खिलाफ जंग में अगर उनकी जान चली जाती है तो उनका सम्मान करते हुए उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. चाहे वे प्राइवेट हॉस्पिटल के हों या सरकारी इससे फर्क नहीं पड़ेगा.'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि जैसे युद्ध के दौरान एक सिपाही बाॅर्डर पर अपने देश की रक्षा करता है. उसी तरह इन संकट के समय डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लोगों के लिए लड़ रहे हैं और देश उनका कर्जदार रहेगा.

यही नहीं सीएम केजरीवाल दिल्ली में कोरोना महामारी से बेहतर लड़ाई के लिए प्रतिदिन डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का हालचाल ले रहे हैं. अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए डॉक्टरों की सलाह ली जा रही है. साथ ही पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट(PPE) की पर्याप्त उपलब्धता का खास ध्यान रखा जा रहा है.


हरियाणा सरकार भी देगी डॉक्टरों के परिवार को सम्मान राशि


हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि प्राइवेट डॉक्टर, नर्स तथा अन्य कर्मचारी की यदि जनसेवा करते वक़्त कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मृत्यु होती है तो उन्हें भी आर्थिक मदद दी जाएगी. डॉक्टर के परिवार को 50 लाख रूपये, नर्स के परिवार को 30 लाख, पैरामेडिकल स्टाफ के परिवार को 20 लाख और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. 
 

Advertisement

Published April 2nd, 2020 at 09:35 IST

Whatsapp logo