Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 20:09 IST

केजरीवाल के खाने में अब अंडे की एंट्री, BJP बोली- नवरात्रों में अंडे सिर्फ चुनावी हिंदू ही खा सकता

Arvind Kejriwal : बीजेपी नेता हरीश खुराना ने X पर एक पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल पर नवरात्रों में अंडे खाने का आरोप लगा है।

Reported by: Sagar Singh
Arvind Kejriwal ate eggs
केजरीवाल के खाने में अब अंडे की एंट्री | Image:Republic
Advertisement

Eggs : तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खाने को लेकर विवाद गर्माता जा रहा है। पहले ED ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में आलू पूरी, आम और मिठाई खा रहे हैं। इस वजह से उनका वजन बढ़ा है। इसके बाद आप नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि उन्होंने नवरात्री में एक ही बार आलू पूरी खाई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सीएम नवरात्र में अंडे खा रहे थे।

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने X पर एक पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल पर नवरात्रों में अंडे खाने का आरोप लगा है। उन्होंने केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताते हुए लिखा- नवरात्रों में अंडे सिर्फ चुनावी हिंदू ही खा सकता है। हरीश खुराना ने अपने पोस्ट में एक डाइट चार्ट भी जारी किया है। जिसमें लिखा है 2, 3, 4, 5, 6, 7 और 10 को ब्रेकफास्ट में अंडे खाए थे।

Advertisement

नवरात्र में खाए 3 अंडे

खास बात ये है कि नवरात्र 9 अप्रैल से शुरू हुए थे और तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 अप्रैल को ब्रेकफास्ट में अंडे खाए थे। हरीश खुराना द्वारा जारी किए गए डाइट चार्ट की माने तो केजरीवाल ने दूसरे नवरात्र के दिन 10 अप्रैल को ब्रेकफास्ट में 3 अंडे खाए थे।

हरीश खुराना द्वारा जारी किया डाइट चार्ट 

‘आलू पूरी, आम और मिठाई से बढ़ा वजन’

ED ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर बढ़ने की वजह उनके घर का खाना बताया है। ED ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल घर के खाने में आलू पूरी, आम, मिठाई, शक्कर की चाय और मीठी चीजें खा रहे हैं। जिसकी वजह उनका शुगर बढ़ रहा है। जिसे मेडिकल के आधार पर जमानत दाखिल करने का आधार बनाया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल के वकील ने ED की दलील का विरोध करते हुए कहा कि ED मीडिया के लिए यह बयान दे रही है। केजरीवाल का खाली पेट शुगर 173, 267 तक गया है और यह बहुत अधिक है।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED से जवाब मांगा था। ED ने कहा कि हमने केजरीवाल के शुगर लेवल को लेकर जेल ऑथारिटी से रिपोर्ट मांगी थी और केजरीवाल का डाइट चार्ट भी मांगा था। अब ED ने अरविंद केजरीवाल के वजन बढ़ने का कारण घर का खाना बताया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'यूपी में नहीं खुलेगा सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता', पहले चरण से पहले केशव प्रसाद मौर्य का दावा

Advertisement

Published April 18th, 2024 at 20:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo