Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 13:31 IST

उड़ता पंजाब! ड्रग्‍स एडिक्ट लड़कों से ISI करा रहा टारगेट किलिंग, VHP नेता हत्याकांड में PAK कनेक्शन

दोनों ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI पंजाब में नशे की लती बेरोजगार नौजवानों को पैसों का लालच देकर कॉन्‍ट्रैक्‍ट किलिंग करवा रही है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Pakistan Intel Agency isi Involved in Murder of VHP Leader in Punjab
Pakistan Intel Agency isi Involved in Murder of VHP Leader in Punjab | Image:PTI/Republic
Advertisement

जतिन शर्मा

VHP Leader Murder Case: पंजाब के रूपनगर जिले के नांगल शहर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता विकास बग्गा की बीते शनिवार मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा समर्थित आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा थे। दोनों की पहचान मनदीप कुमार उर्फ मंगी और सुरिंदर कुमार उर्फ रिक्का के रूप में हुई है।

मंगी और रिक्का ने पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। दोनों ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI पंजाब में नशे की लती बेरोजगार नौजवानों को पैसों का लालच देकर कॉन्‍ट्रैक्‍ट किलिंग करवा रही है। ISI अपने स्लीपर सेल के जरिए ऐसे नौजवानों को टारगेट कर रही है और फिर उन्हें नशे व पैसे का लालच देकर पंजाब का माहौल खराब करने का टास्क सौंप रही है।

Advertisement

पुर्तगाल में पंजाब का ही एक शख्‍स संभाल रहा ISI के लिए भर्ती का काम

मंगी और रिक्का ने बताया कि पंजाब के नवा शहर का एक शख्स जो इस वक्त पुर्तगाल में मौजूद है पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए भर्ती का काम संभाल रहा है। उन्‍होंने बताया कि विकास बग्गा की हत्या के लिए वेस्टर्न मनी एक्सचेंज के जरिये पुर्तगाल से 70 हजार रुपए मिले थे। उन्‍होंने बताया कि पंजाब के नवा शहर का रहने वाला शख्‍स पुर्तगाल में नौकरी की तलाश में गया था जहां उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों ने ट्रैप किया और फिर नौकरी दिलाने के नाम पर पंजाब के नौजवानों को टारगेट किलिंग कराने का टास्क सौप दिया था।

Advertisement

पुर्तगाल से किया जा रहा था ऑपरेट

पंजाब पुलिस ने हिन्दू नेता की हत्या में शामिल जिन दो आरोपियों मंगी और रिक्का को पकड़ा है उन्हें पुर्तगाल से आदेश आया था कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपने फोन डिस्ट्रॉय कर दें। पुलिस घटना के पीछे पाकिस्तान ISI और पाकिस्तान में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों को मास्‍टरमाइंड मान रही है।

Advertisement

मुसेवाला हत्याकांड में ड्रग्‍स के लती युवाओं को बनाया मोहरा

इसके पहले भी पंजाब मे ड्रग्स के आदी लोगो को टारगेट किलिग के लिए चुना गया था। मुसेवाला हत्याकांड में भी गोल्डी बराड़ ने जिस शख़्स से मुसेवाला के घर की रैकी करवाई थी वो एक ड्रग्स एडिक्ट था जिसने महज़ कुछ हजार रुपए के लालच में पंजाब के सुपरस्टार सिंगर की रैकी कर बकायदा वीडियो कॉल कर गोल्डी बराड़ को जानकारी दी थी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- सलमान के घर फायरिंग, खडसे को जान की धमकी; क्या लॉरेंस बिश्नोई-दाऊद इब्राहिम में जंग ए वर्चस्व शुरू?

Advertisement

Published April 18th, 2024 at 12:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo