Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 22:10 IST

लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दंतेवाड़ा में 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को तीन महिला नक्सलियों समेत 18 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

Reported by: Digital Desk
18 Naxalites surrender in Dantewada
दंतेवाड़ा में 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण | Image:PTI
Advertisement

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को तीन महिला नक्सलियों समेत 18 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे।

उन्होंने बताया कि ये नक्सली पुलिस के पुनर्वास अभियान 'लोन वर्राटू' (अपने घर/गांव वापस लौटो) से प्रभावित हैं तथा माओवादियों की खोखली विचारधारा से निराश हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ सड़कें खोदने, सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए पेड़ गिराने तथा नक्सलियों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान पोस्टर और बैनर लगाने का आरोप है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही, जून 2020 में शुरू किए गए पुलिस के 'लोन वर्राटू' (अपने घर/गांव वापस लौटो) अभियान के तहत अब तक जिले में 738 नक्सली मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं, जिनमें से 177 पर इनाम घोषित था।

यह भी पढ़ें: कन्नौज से कल नामांकन भरेंगे अखिलेश यादव; तेज प्रताप का कटा टिकट

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 24th, 2024 at 22:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo