Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 19:36 IST

भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, ईरान के कब्जा वाले जहाज से 1 भारतीय रिहा; विदेश मंत्री जयशंकर ने जानकारी

17 भारतीय उस कंटेनर जहाज एमएससी एरीज के 25 सदस्यीय चालक दल का हिस्सा थे, जिसे ईरान के आईआरजीसी की एक स्पेशल फोर्स यूनिट ने जब्त किया था।

Reported by: Ruchi Mehra
Ann Tessa returned to india
ईरानी कब्जे में कैद महिला भारत लौटीं | Image:X
Advertisement

Israel-Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत मिली है। ईरानी सैनिकों द्वारा जब्त किए गए पुर्तगाली मालवाहक जहाज पर सवार 17 भारतीयों में से एक भारतीय को रिहा कर दिया गया है।

केरल के त्रिशूर की रहने वाली एन टेसा जोसेफ इजराइल से जुड़े मालवाहक जहाज 'एमएससी एरीज़' के 17 भारतीय चालक दल की सदस्यों में शामिल थी। विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि उनकी मातृभूमि में सुरक्षित वापसी हुई।

Advertisement

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एन टेसा जोसेफ की सुरक्षित घर वापसी पर खुशी जताई। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा कि देश हो या विदेश, मोदी की गारंटी हमेशा काम करती है।

कोचीन एयरपोर्ट पहुंची एन टेसा

विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि तेहरान में भारतीय मिशन और ईरानी सरकार के ठोस प्रयासों से, केरल के त्रिशूर से भारतीय डेक कैडेट एन टेसा जोसेफ, जो कंटेनर जहाज एमएससी एरीज के भारतीय चालक दल के सदस्यों में से थीं। आज दोपहर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई हैं।

बयान में आगे यह भी कहा गया कि बाकी 16 चालक दल के सदस्यों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए ईरानी पक्ष के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

Advertisement

जयशंकर ने जताई खुशी

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कहा, "शानदार काम। खुशी है कि सुश्री एन टेसा जोसेफ घर पहुंच गई हैं।देश या विदेश में मोदी की गारंटी हमेशा काम करती है।"

Advertisement

ईरान का जहाज पर कब्जा

बता दें कि 17 भारतीय उस कंटेनर जहाज एमएससी एरीज के 25 सदस्यीय चालक दल का हिस्सा थे, जिसे 13 अप्रैल को होर्मुज जलडमरूमध्य में ईरान के आईआरजीसी की एक स्पेशल फोर्स यूनिट ने जब्त कर लिया था। ईरान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि समुद्री कानूनों का उल्लंघन करने के चलते मालवाहक जहाज को जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें: बाढ़ में बह गया दुबई! एयरपोर्ट से मेट्रो तक में भरा पानी, नवजात समेत 10 बच्चे बहे; 19 की मौत
 

Advertisement

Published April 18th, 2024 at 17:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo