Advertisement

Updated February 11th, 2019 at 17:59 IST

राम मंदिर योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- 'विवाद का समाधान करने में 24 घंटे से 25वां घंटा लगना ही नहीं चाहिए'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विधानसभा में अपने भाषण के दौरान राम मंदिर पर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर विवाद 24 घंटे में हल हो।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

भारत के इतिहास में सबसे लंबे वक्त से चल रहे विवाद की लिस्ट में शुमार बड़े राम मंदिर और बाबरी मस्जिद का मसला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है। लेकिन मंदिर के नाम पर सियासी सरगर्मी परवान पर है। बयानबाजी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विधानसभा में अपने भाषण के दौरान राम मंदिर पर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर विवाद 24 घंटे में हल हो।

सीएम योगी के इस बयान के बाद राजनीति में उबाल उठना शुरू हो चुका है, विपक्ष योगी के बयान पर तीखा हमला करता दिखाई दे रहा है तो वहीं बीजेपी सीएम के इस बयान के साथ खड़ी है। बता दें, अपने संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि आस्था का सम्मान होना चाहिए, अयोध्या की पहचान बाबर से नहीं है बल्कि अयोध्या की पहचान राम से है। 

योगी ने कहा...

''जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय की विशेष पीठ ने इस बात को कहा है कि  जहां राम लला विराजमान है वहीं राम जन्मभूमि है तो मेरा ये मानना है देश का ये मानना है कि विवाद वहीं पर समाप्त हो चुका है। 
बंटवारे का तो कहीं विवाद है ही नहीं। विवाद कहीं बंटवारे का नहीं है। विवाद केवल ये तय होना था कि ये राम जन्मभूमि है या नहीं। और जब ये तय हो चुका है तो मुझे लगता है कि इस विवाद का समाधान करने में 24 घंटे से 25वां घंटा लगना ही नहीं चाहिए। इस आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए।''

मंदिर को लेकर लगातार एक के बाद एक हर किसी की टिप्पणी सामने आ रही है। ऐसे में हर किसी के अपने-अपने मत हैं।

मंदिर पर किसने क्या कहा ?

  • 24 घंटे में मंदिर का मसला हल हो - योगी आदित्यनाथ 
  • मैं खुद कारसेवक, मंदिर जरूर बनेगा- केशव प्रसाद मौर्य 
  • मंदिर पर विपक्ष अपना स्टैंड साफ करे- अमित शाह 
  • 17 फरवरी को अयोध्या कूच करेंगे- स्वरूपानंद सरस्वती
  • राम मंदिर हर हाल में बनना चाहिए- मोहन भागवत 
  • कोर्ट भावनाओं का ख्याल रखे- दत्तात्रेय होसबोले 
  • अयोध्या में राम मंदिर नहीं तो कहां बनाएंगे - स्वामी रामदेव 

बता दें, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद रिपब्लिक भारत से बात करते हुए BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि 24 घंटे में समाधान निकलेगा।

Advertisement

Published February 11th, 2019 at 17:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo