Advertisement

Updated September 20th, 2021 at 12:21 IST

CM योगी का विपक्ष पर वार, कहा-'बीजेपी जाति की राजनीति नहीं करती'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जाति की राजनीति नहीं करती है।' 

Reported by: Vineeta Mandal
Image: PTI
Image: PTI | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव (UP Polls 2022)  होने वाले हैं। ऐसे में राज्य में अभी से सियासी घमासान मचा हुआ है। आए दिन राजनेताओं के बयान सामने आते रहते हैं। पक्ष और विपक्षी पार्टियां दोनों लगातार एक-दूसरे पर शब्दों से हमला कर रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जाति की राजनीति नहीं करती है।' 

सीएम योगी ने रविवार की विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'बीजेपी  (BJP) ने हमेशा समाज में सामाजिक समरसता लाने का काम किया है।'  उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछड़ी जाति के लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाया है। 

इसे भी पढ़ें:UP Assembly Election: सीएम योगी बोले- 'उत्तर प्रदेश में भाजपा के कार्यकाल में नहीं हुए कोई दंगे'

बता दें कि योगी आदित्यनाथ वाराणसी में अनुसूचित जाति मोर्चा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने वंचितों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं।

सीएम योगी ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जाति की राजनीति नहीं करती। बीजेपी ने समाज में सामाजिक समरसता लाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी से पहले की सरकारों ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया है। 

सीएम योगी ने कहा, 'बीजेपी सरकार ने बाबासाहेब अंबेकर के सपनों को साकार करते हुए कई जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। इन योजनाओं ने वंचितों के जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव लाया है।' उन्होने दावा किया कि स्वच्छ भारत मिशन ने देश में लोगों के जीवन में सुधान किया है।  सीएम ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया।  

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अगर पिछली सरकारों ने कुछ ऐसा किया होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की शुरुआत नहीं करनी पड़ती। स्वच्छ भारत मिशन की वजह से देश में 10 करोड़ लोगों के घरों में शौचालय बनाए गए।  इस योजना की वजह से भारत की छवि दुनिया में बदल गई।'  उन्होंने आगे कहा, 'इससे अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति की 95 प्रतिशत आबादी लाभान्वित हुई है। यूपी में 2,61 करोड़ लोगों को शौचालय की सुविधा मिली है।'

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी ने कहा कि देश में 2.5 करोड़ लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास ने घर उपलब्ध कराया, जिनमें 42 लाख लोग यूपी के थे। उन्होंने ये भी कहा कि देश में लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलता है, जबकि आयुष्मान कार्य योजना से 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं, जो 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में अस्पताल में इलाज प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोग बीजेपी सरकार द्वारा दिए गए मुफ्त राशन का लाभ उठाते हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने  इससे पहले कहा था कि उन्होंने लोक कल्याण संकल्प पत्र में हर वादा पूरा किया है और बीजेपी सरकार 2022 में 300 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में लौटेगी।

Advertisement

Published September 20th, 2021 at 12:21 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo