Advertisement

Updated November 14th, 2018 at 19:34 IST

11 दिसंबर से आठ जनवरी तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र

संसद का एक महीने लंबा शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इसी दिन पांच राज्यों की विधानसभाओं के लिए पड़े वोटों की गिनती भी शुरू होगी.

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

संसद का एक महीने लंबा शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इसी दिन पांच राज्यों की विधानसभाओं के लिए पड़े वोटों की गिनती भी शुरू होगी. मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति (सीसीपीए) ने मंगलवार रात संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से आठ जनवरी तक करने को लेकर विचार किया था. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अगले लोकसभा चुनावों से पहले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का यह अंतिम पूर्ण संसदीय सत्र होगा. विधानसभा चुनावों के परिणामों की छाया संसदीय कार्यवाही पर दिखाई पड़ सकती है. इन चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों के परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे. 

संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने इस बात की पुष्टि की है कि सत्र 11 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी तक चलेगा और इसमें 20 कार्य दिवस होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी दलों का सहयोग और समर्थन चाहते हैं ताकि सत्र के दौरान संसद का संचालन सुचारू ढंग से हो सके.’ सरकार राज्यसभा में लंबित चल रहे तीन तलाक विधेयक को पारित कराने का प्रयास करेगी. एक ही बार में तीन तलाक बोलने को अपराध घोषित करने के लिए अध्यादेश लाया गया था. 

सरकार यह भी चाहती है कि भारतीय चिकित्सा परिषद संशोधन अध्यादेश और कंपनीज संशोधन अध्यादेश के स्थान पर लाए जाने वाले विधेयक के रूप में इस सत्र में पारित किया जाए. संसद का शीतकालीन सत्र प्राय: नवंबर में प्रारंभ होता है. तथापि, यह लगातार दूसरा वर्ष है जब सत्र दिसंबर में शुरू होगा.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कारण इस साल सत्र में विलंब हुआ है. बता दें, पिछली बार संसद का सत्र ठीक तरह से नहीं चल सका था. विपक्ष के द्वारा केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा गया था. आंध्र प्रदेश को स्पेशल राज्य का दर्जा दिलाने के लिए TDP के सांसदों ने संसद के भीतर और बाहर काफी हंगामा किया था. वहीं इस बार उम्मीद की जा रही है कि संसद में हंगामें की जगह काम हो सके.

Advertisement

Published November 14th, 2018 at 19:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo