Advertisement

Updated February 14th, 2019 at 13:07 IST

संसद से पीएम मोदी ने साधा निशान, तो बोले विजय माल्या- मैं पैसे देने को तैयार हूं, प्रधानमंत्री क्‍यों नहीं बैंकों से कहते...?

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने 16वीं लोकसभा के अपने अंतिम भाषण के दौरान माल्या का नाम लिए बगैर बैंकों का 9000 करोड़ रुपये लेकर 'भाग जाने वाले' एक शख्स की चर्चा की थी

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

बैकों का 9000 हजार करोड़ भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की बैचनी अब इस कदर बढ़ चूकी है कि वो अब खुद से बैंकों का पैसा लौटाने की पेशकश कर रहे हैं और ये सब ऐसे समय में हो रहा है जब उनको भारत लाने को रास्ता साफ होता दिख रहा है। दरअसल गुरुवार को विजय माल्या ने एक बाद एक ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने की कोशिश की।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने 16वीं लोकसभा के अपने अंतिम भाषण के दौरान माल्या का नाम लिए बगैर बैंकों का 9000 करोड़ रुपये लेकर 'भाग जाने वाले' एक शख्स की चर्चा की थी। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए माल्या ने कहा कि वो बैंकों के पैसे देने को तैयार हैं लेकिन पीएम मोदी आखिर बैंकों से पैसे लेने को क्यों नहीं कहते?

एक के बाद एक धड़- धड़ा ट्वीट करते हुए हुए विजय माल्या ने लिखा कि पीएम के पिछले भाषण के बारे में मुझे पता चला, वो बहुत अच्छे वक्ता है, उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि एक आदमी 9000 करोड़ रुपये ले कर भाग गया है, उनका इशारा मेरी तरफ था, मैं बड़े ही आदर से पीएम से पूछना चाहता हूं कि आखिर क्यों वो बैंक को मेरे से पैसा लेने को नहीं कहते हैं। कम से कम इससे पब्लिक फंड की रिकवरी हो जाएगी। मैंने कर्नाटक हाई कोर्ट में सेटलमेंट का ऑफर पहले ही दे दिया है।

बता दें , पिछले दिनों विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर भारत के हाथ एक अहम कामयाबी लगी है। दरअसल, ब्रिटिश सरकार ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। ब्रिटेन सरकार के इस फैसले को भारत की कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख रहे भगौड़े विजय माल्या भारत छोड़कर लंदन भाग गया था ।  जानकारी के अनुसार विजय माल्या ने अपनी सारी काली कमाई स्विट्जरलैंड के बैंकों पर रखा हुआ था । अब स्विट्जरलैंड के बैंक उनके अकाउंट की सारी जानकारी भारत सरकार के साथ शेयर करगें ।

बता दें 18 अप्रैल 2016 को गैर जमानती वारंट जारी किया गया था हालांकि वह इससे पहले मार्च के महीने में ही देश छोड़कर फरार हो गया था। कुछ दिन पहले ही भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को जैसे अपने खिलाफ ऐक्शन का आभास हो गया था। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा  कि उनकी कंपनी की 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। माल्या ने दावा किया था कि उसे कर्ज देने वाले बैंक ने इंग्लैंड में अपने वकीलों को उसके खिलाफ छोटे-मोटे मामले दर्ज करने की खुली छूट दी हुई है

याद दिला दें लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत दिसंबर में विजय माल्या के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे चुकी है। वहां की सरकार इस पर आखिरी फैसला लेगी। माल्या को प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ अपील का अधिकार होगा। माल्या पर भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ रुपए का लोन बकाया है। मार्च 2016 में वह लंदन भाग गया था। पिछले महीने मुंबई की विशेष अदालत ने उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत पहला भगोड़ा घोषित किया था।

Advertisement

Published February 14th, 2019 at 13:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo