Advertisement

Updated October 4th, 2018 at 22:03 IST

#NationalApprovalRatings | मौजूदा हालात रहे तो दिल्ली में फिर NDA का बजेगा डंका, APP को ​ 26.5 फीसदी वोट शेयर

जहां 2014 में कांग्रेस को 15.1 वोट शेयर मिले थे वहीं इस बार कांग्रेस को 28 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की उम्मीद जताई गई है

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

2019 लोकसभा चुनावों की सुगबुगाहट अब सुनाई देने लगी है.  राफेल डील के मुद्दे पर कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने मे लग गई है और कोई भी मौका नहीं छोड़ रही.  साफ शब्‍दों में कहें तो इस मुद्दे पर मोदी सरकार चारों तरफ से घिर गई है. वहीं मोदी सरकार को रोकने के लिए महागठबंधन तैयार होती दिख रही है.  हालांकि महागठबंधन की तस्‍वीर साफ तस्‍वीर अभी तक सामने नहीं आई है. ऐसे में रिपब्लिक टीवी ने सी वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया और देश का मूड जानना चाहा.
 

सी वोटर के हिसाब से अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तोएनडीए 38.2% वोटों की उम्मीद कर सकती है, वहीं यूपीए के खाते में  25.4% वोट जाने की उम्मीद है. अगर हम प्रतिशत को सीटों में बदले तो लगभग 276 सीटों  पर एनडीए को सफलता मिल सकती है और 112 सीटों  पर यूपीए आगे हो सकती है.

एनडीए के भीतर, बीजेपी 248 सीटें जीतने की संभावना है जबकि एनडीए सहयोगियों की कुल 28 सीटें जीतने की संभावना है. वहीं  यूपीए में रहते हुए, कांग्रेस को 80 सीटें जीत पर जीत मिल सकती है और 32 सीटें यूपीए सहयोगियों को संभावित जीत मिल सकती है.

राज्य  - दिल्ली (7 )

दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. फिलहाल इन सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद है. साल 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी को इन सातों सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा था. 

रिपब्लिक टीवी और CVoter आपके सामने National Approval Ratings लेकर आईं हैं जिसके मुताबिक साल 2014 में बीजेपी को जहां 46.4 प्रतिशत वोट शेयर मिले थे. वहीं इस बार उन्हें 41.7 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. 

CVoter के मुताबिक इस बार भी बीजेपी को सातों सीटों पर जीत मिलेगी. 

वहीं कांग्रेस को इस बार भी इन सातों सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा. CVoter के मुताबिक कांग्रेस के वोट शेयर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जहां 2014 में कांग्रेस को 15.1 वोट शेयर मिले थे वहीं इस बार कांग्रेस को 28 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की उम्मीद जताई गई है. जो पहले के मुकाबले 12.9 प्रतिशत बढ़ा है.

दिल्ली की सातों सीट बीजेपी के खाते में ..

सीट शेयर PROJECTION:

UPA=0

NDA=7

OTHERS-1=0

OTHERS-2=0

वोट शेयर PROJECTION:

UPA=28

NDA=41.7

AAP= 26.5

OTHERS-2=3.2

 

Advertisement

Published October 4th, 2018 at 19:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo