Advertisement

Updated September 22nd, 2020 at 19:54 IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का CM ममता पर हमला, ‘घड़ियाली आंसू नहीं देंगे किसानों को राहत’

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल  जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल  जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। मंगलवार को राज्यपाल धनखड़ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री किसानों को लेकर सिर्फ़ ‘घड़ियाली आंसू’ बहा रही हैं। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री राज्य के किसानों को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के लाभ से वंचित कर रही हैं। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उनकी पार्टी कृषि बिलों समेत राज्यसभा के 8 सदस्यों के निलंबन का व्यापक स्तर पर विरोध करेगी।

ममता बनर्जी को भेजे गए पत्र के अलावा राज्यपाल ने अपनी नाराज़गी ट्विटर पर भी जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘ममता ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत 8,400 करोड़ का लाभ देने से इनकार कर दिया। अब तक हर किसान को 12,000 रुपये का नुकसान हो चुका है जो कि उसके खाते में आना था। सीएम से निवेदन है कि उनके घड़ियाली आंसू किसानों को दर्द से राहत नहीं देंगे।’ 

राजभवन से नाबाना को लिखे पत्र में कहा गया है कि अगर राज्य सरकार द्वारा समय पर और उचित कदम उठाए गए होते तो पश्चिम बंगाल में 70 लाख से अधिक किसानों को 8,400 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला होता।

 

राज्यपाल धनकड़ ने अपने पत्र में लिखा, राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण हमारे किसान 3.5 लाख करोड़ के उस पैकेज के लाभ से वंचित हैं जो केंद्र सरकार ने कोविड-19 की महामारी के दौरान आवांटित किए थे। यदि राज्य सरकार ने पीएम-किसान सम्मान निधि के संबंध में सकारात्मक रुख अपनाया होता, तो हमारे किसानों को 30,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ होता।"

ये भी पढ़ें: UP: ‘फ़िल्म सिटी’ को लेकर अखिलेश यादव का CM योगी पर कटाक्ष, कहा- ‘उनकी फ़्लॉप पिक्चर…’

ये भी पढ़ें: राज्यसभा में उपसभापति के साथ हुए व्यवहार से बिहार है पीड़ित: रविशंकर प्रसाद

राज्यपाल के इस हमले से पहले ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राज्य के अधिकारों को खत्म करने का काम कर रही है। वहीं रविवार को दोनों सदनों से पास हुए कृषि बिलों का विरोध करते हुए उन्होंने उस दिन को ‘ब्लैक संडे’ करार दिया।

 

 

(अखिलेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)

Advertisement

Published September 22nd, 2020 at 16:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo