Advertisement

Updated June 27th, 2021 at 09:59 IST

ओवैसी की पार्टी के साथ चुनाव लड़ने की खबर को मायावती ने बताया गलत, कहा- यूपी-उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

उत्तर प्रदेश में साल 2022 की शुरूआत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ा ऐलान किया है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश में साल 2022 की शुरूआत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने कहा है कि, यूपी और उत्तराखंड में BSP किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। साथ ही ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन की खबरों को मायावती ने गलत बताया है। 

एक के बाद कई ट्वीट करते हुए मायावती ने कहा है कि BSP और AIMIM के बीच गठबंधन की खबरें झूठी हैं। उन्होंने इसे गलत, भ्रामक व तथ्यहीन बताया है। 

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व  बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा BSP इसका जोरदार खंडन करती है।'

बता दें, हाल ही में BSP ने पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन किया है। वहीं मायावती ने कहा कि, 'पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन करके नहीं लड़ेगी अर्थात अकेले ही लड़ेगी।'

इस बार AIMIM जो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी है वो भी यूपी चुनाव लड़ने वाली है। ओवैसी ने बाकायदा कुछ क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन भी कर लिया है। चुनाव में ओवैसी की नजर पिछड़ा समाज और मुस्लिम वोट बैंक पर है।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने गठबंधन किया था। जिसमें दोनों ही पार्टियों को नुकसान हुआ था। इससे पहले भी अखिलेश यादव की सपा ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वो ना तो कांग्रेस पार्टी और ना ही BSP के साथ यूपी विधानसभा चुनाव के में गठबंधन करेंगे। अखिलेश ने ये जरूर कहा है कि वो इस बार क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करेंगे। वहीं बीजेपी भी अपने पुराने सहयोगियों को मनाने में जुटी हुई है। हाल ही में बीजेपी नए सिरे से NDA सहयोगियों के साथ बातचीत शुरू कर आगे की रणनीति बना रही है। 

Advertisement

Published June 27th, 2021 at 09:59 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

20 घंटे पहलेे
20 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo