Advertisement

Updated November 26th, 2018 at 11:01 IST

उमा भारती बोलीं- 'राम मंदिर पर बीजेपी का पेटेंट नहीं'

राम मंदिर मुद्दे को लेकर देश की राजनीति फाफी गरमा गई है. आए दिन नेताओं द्वारा राम मंदिर मामले में बयानबाजी की जा रही है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

राम मंदिर मुद्दे को लेकर देश की राजनीति फाफी गरमा गई है. आए दिन नेताओं द्वारा राम मंदिर मामले में बयानबाजी की जा रही है. वहीं इसी मामले में जब मीडिया ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती से उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर सवाल पूछ तो उन्होंने उद्धव ठाकरे की सराहना की.

उमा भारती ने कहा, 'मैं उद्धव ठाकरे की सराहना करती हूं .. राम मंदिर पर बीजेपी का पेटेंट नहीं है.. भगवान राम सबके हैं. मैं सबसे अपील करना चाहती हूं.. मैं समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, अकाली दल, ओवैसी, आजम खान एवं अन्य लोगों से आगे आकर राम मंदिर निर्माण को सपोर्ट करने की अपील करती हूं.'

गौरतलब है कि राम मंदिर मुद्दे को तेज करने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे दो दिन के दौरे पर अयोध्या पहुंचे थे. उद्धव ठाकरे ने भी अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर केंद्र सरकार से अध्यादेश लाने की बात कही. इन दिनों शिवसेना के द्वारा 'पहले मंदिर फिर सरकार' का नारा भी दिया जा रहा है.

उद्धव ने अयोध्या में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि 'दिन गुजर गए.. साल गुजर गए.. लेकिन राम मंदिर नहीं बना.. आज मैं जब दर्शन के लिए गया .. योगी जी ने कहा था मंदिर है था और रहेगा.. अध्यादेश लाओ.. कानून बनाओ.. शिवसेना तो आपका साथ दे रही है.. कुछ भी करो मंदिर जल्दी बनाओ.. सारे हिंदू.. अटल जी ने कहा था हिंदू मार नहीं खाएगा.. हिंदू जरूर पूछेगा कि मंदिर कब बनेगा..'

इससे पहले RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा है कि, ‘‘चाहे जो भी कारण हो क्योंकि अदालत के पास समय नहीं है या राम मंदिर मामला उनकी प्राथमिकता में नहीं है अथवा संभवत: वह समाज की संवेदनशीलता को नहीं समझ पा रही है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह इस बारे में विचारे कि मंदिर निर्माण के लिए कैसे एक कानून लाया जाए... कानून जल्द से जल्द लाया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब यह आंदोलन का निर्णायक चरण है.’’

Advertisement

Published November 26th, 2018 at 11:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo